Vaccine Shortage in Maharashtra: कोरोना वैक्सीन की कमी से मुंबई के 26 सेंटर बंद; सतारा, सांगली, पनवेल में भी रुका वैक्सीनेशन अभियान
कोरोना वैक्सीनेशन (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: भारत में पिछले कुछ हफ्तों से कोविड-19 (COVID-19) मामलों में जबरदस्त वृद्धि देखने को मिल रही है. इस बीच देशभर में कोरोना को लेकर वैक्सीनेशन का अभियान जोरों पर है. लेकिन अब कई राज्यों से वैक्सीन की कमी होने की खबरे सामने आ रही है. महाराष्ट्र, ओडिशा समेत कई राज्यों ने कोरोना वैक्सीन के शॉर्टेज की बात कही है. कोविड-19 महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में कई स्थानों पर वैक्सीनेशन सेंटर बंद हो गए है. महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र सरकार पर वैक्सीन देने में भेदभाव करने का आरोप लगाया है. महाराष्ट्र को अन्य राज्यों से रेमडेसिविर की खरीद करनी चाहिए: पूर्व CM फडणवीस

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा वैक्सीन को लेकर जारी किए गए नए आदेश के अनुसार महाराष्ट्र को केवल 7.5 लाख वैक्सीन दी गई हैं. जबकि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा आदि को महाराष्ट्र की तुलना में कहीं अधिक वैक्सीन दी गई हैं. उन्होंने बताया कि वैक्सीन की कमी के चलते मुंबई के 26 वैक्सीनेशन सेंटर बंद हो गए है. सतारा, सांगली, पनवेल में भी आज वैक्सीनेशन का काम रुका हुआ है. जबकि बुलढाणा में भी आज के लिए ही वैक्सीन का स्टॉक बचा है. NCP ने केंद्र पर महाराष्ट्र के प्रति बेपरवाह रवैया अपनाने का आरोप लगाया

उन्होंने कहा “मैंने और शरद पवार ने वैक्सीन को लेकर भेदभाव किए जाने के मु्द्दे पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से बात की है. महाराष्ट्र में सबसे अधिक संख्या में सक्रिय मरीज और पॉजिटिविटि रेट है, तो हमें इतनी कम वैक्सीन क्यों दी जाती हैं? उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि इसमें जल्द ही सुधार होगा. लेकिन हम अब भी इंतजार कर रहे है. हम चाहते हैं कि हर महीने 1.6 करोड़ वैक्सीन दी जाएं और हर सप्ताह 40 लाख क्योंकि हम हर दिन 6 लाख लोगों को वैक्सीन लगा रहे हैं.”

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है और देश में वैक्सीन की कमी नहीं है. देश में बुधवार को 29,79,292 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया. बता दें कि 16 जनवरी को शुरू हुए सामूहिक वैक्सीनेशन अभियान के बाद से अब तक 9,01,98,673 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है.