महाराष्ट्र की जेलों में भी कोरोना का कहर, 363 कैदी और 102 स्टाफ आया चपेट में, 4 की हुई मौत
यरवडा जेल (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) की जेलों (Jail) में कोरोना वायरस (Coronavirus) कहर बरपा रहा है. अब तक कुल 363 कैदी और 102 जेल कर्मचारी महामारी की चपेट में आ चुके है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित चार कैदियों की मृत्यु हो चुकी है. सबसे जादा बुरा हाल मुंबई सेंट्रल जेल (Mumbai Central Prison) का है, जहां कुल 181 कैद और 44 जेल कर्मचारी कोरोना संक्रमित है.

महाराष्ट्र जेल विभाग ने बताया कि राज्यभर की जेलों में कुल 363 कैद और 102 जेल कर्मचारियों कोरोना पॉजिटिव अपये गए है. अब तक चार कैदियों की संक्रमण से मृत्यु हो गई है. जबकि कुल 255 कैदी और 82 जेल कर्मचारी घातक वायरस के चंगुल से बाहर आ गए है. मुंबई: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एक्शन में पुलिस, दो दिन में किया 5800 वाहनों को जब्त

नागपुर सेंट्रल जेल में बुधवार को कुल 44 लोगों में जानलेवा वायरस की पुष्टि हुई है. जिसके बाद जेल में संक्रमितों की संख्या 53 हो गई. अधिकांश पुलिसकर्मी संक्रमण का शिकार हुए है. कल संक्रमित पाए गए कुल 53 लोगों में दो वरिष्ठ जेलर, तीन पुलिस उपनिरीक्षक, 27 कांस्टेबल और 12 कैदी शामिल हैं. नागपुर सेंट्रल जेल में कुल 1,800 कैदी और 265 पुलिसकर्मी हैं. वहीं अकोला जिला जेल के 69 कैदियों और एक जेल स्टाफ के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना पीड़ित 434 लोगों की मौत हुई है और 19 हजार 148 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना वायरस की सबसे जादा मार महाराष्ट्र पर पड़ी है. सूबे में पॉजिटिव मामलों की संख्या 1 लाख 80 हजार 298 हो गई हैं, जिसमें 79 हजार 091 सक्रिय मामले है और 8 हजार 053 मौतें भी शामिल है.