नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus Scare) का कोहराम बढ़ता ही जा रहा है. कोविड-19 (COVID-19 Pandemic) से संक्रमित मरीजों की संख्या में भी कोई कमी नहीं आ रही है. देश में कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या 5 लाख 48 हजार के पार चली गई है. कोरोना संकट के बीच एक अच्छी खबर सामने आ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Union Ministry of Health and Family Welfare) के अनुसार आज कोरोना रिकवरी (Recovery Rate) और सक्रिय मामलों (Active Cases) के बीच अंतर 1,11,602 है. अब तक 3,21,722 मरीज ठीक हो चुके हैं. देश में रिकवरी रेट 58 फीसदी के पार चला गया है.
बता दें कि देश में कोरोना संक्रमितों की रिकवरी रेट 58.67 प्रतिशत है. सोमवार को कोरोना वायरस से पीड़ित 19 हजार 459 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही पिछले 24 घंटे के भीतर 380 लोगों की मौत हुई है. यह भी पढ़ें-Coronavirus: देश में कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 19,459 नए केस आए सामने, 380 लोगों की मौत; संक्रमितों की संख्या 5,48,318 हुई
ANI का ट्वीट-
The gap between recoveries and active cases of COVID19 is 1,11,602 as of today. So far, as many as 3,21,722 patients have been cured. The recovery rate is 58.67% : Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/17VbgDCHKZ
— ANI (@ANI) June 29, 2020
उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना मरीजों की संख्या 5 लाख 48 हजार 318 पहुंच गई है. देश में मौजूदा समय में कोरोना के 2,10,120 एक्टिव केस हैं. इसके साथ ही देश में महाराष्ट्र कोरोना को लेकर टॉप पर है. सूबे में इस खतरनाक वायरस से पीड़ितों की संख्या 1 लाख 64 हजार 626 हो गई है. देश में फिलहाल 70 हजार 622 कोविड-19 के सक्रिय मामले हैं.