नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड-19 (COVID-19) से पीड़ित मरीजों की संख्या भी बढती जा रही है. कोरोना की वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) अब तक मार्केट में नहीं आई है. भारत सहित पूरी दुनिया में वैक्सीन बनाने का काम जारी है. वहीं देश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 19,459 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही 380 लोगों की मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) द्वारा सोमवार सुबह जारी आंकड़ो ने अनुसार देश में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या 5 लाख 48 हजार 318 हो गई है. अपने राज्य में कोविड-19 की ताजा स्थिति को जानने के लिए यहां क्लिक करें-
देश में मौजूदा समय में कोरोना के 2 लाख 10 हजार 120 एक्टिव केस हैं. अच्छी खबर यह है कि 3,21,723 लोग कोरोना से जंग जीतकर अस्पताल से घर चले गए हैं. जबकि देश में कोरोना की चपेट में आने से 16,475 लोगों की मौत हुई है. यह भी पढ़ें-Kawasaki Disease-Like Symptoms in Mumbai? मुंबई में COVID-19 संक्रमित युवाओं में मिली नई बीमारी के लक्षण, डॉक्टरों की बढ़ी समस्या
ANI का ट्वीट-
380 deaths and 19,459 new #COVID19 cases in last 24 hours. Positive cases in India stand at 5,48,318 including 2,10,120 active cases, 3,21,723 cured/discharged/migrated & 16,475 deaths: Ministry of Health & Family Welfare pic.twitter.com/AzEwaXMKoT
— ANI (@ANI) June 29, 2020
उल्लेखनीय है कि कोरोना को लेकर महाराष्ट्र टॉप पर बना हुआ है. राज्य में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या 1,64,626 हो गई है. इसके साथ ही सूबे में 70,622 कोरोना के सक्रिय केस हैं. जबकि 86,575 लोग अस्पताल में इलाज के दौरान ठीक हुए हैं. जिन्हें डिस्चार्ज किया गया है. अगर कोरोना से मरने वालों की बात करें तो यह संख्या 7,429 हो गई है.
वहीं राजधानी दिल्ली में भी कोविड-19 का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 83 हजार 77 हो गई है. इसके साथ ही राजधानी में 27,847 कोरोना के एक्टिव केस हैं. जबकि 52 हजार 607 लोग अस्पताल में इलाज कराकर घर चले गए हैं. कोरोना से दिल्ली में 2,623 लोगों की मौत हुई है.