कोरोना पॉजिटिव सिंगर कनिका कपूर की बढ़ी मुश्किलें, सीएम योगी आदित्यनाथ ने  FIR दर्ज करने का दिया आदेश
पॉजिटिव सिंगर कनिका कपूर (Photo Credit: Instagram)

नई दिल्ली: बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर ने शुक्रवार को बताया कि वह कोविड-19 से संक्रमित पाई गई है. इसके बाद कनिका कपूर की पार्टी में शामिल होने के बाद बीजेपी सांसद दुष्यंत सिंह, उनकी मां और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे तथा संसद भवन में उनके पास बैठे तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ’ब्रायन और अनुप्रिया पटेल ने खुद को पृथक कर लिया है. राजे और उनके पुत्र हाल में लखनऊ में एक डिनर पार्टी में शामिल हुए थे जहां कनिका भी एक अतिथि थी. इस बीच खबर है कि उत्तर प्रदेश सीएम  योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कनिका कपूर (Kanika Kapoor)  के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है.

कनिका कपूर के खिलाफ सीएम योगी ने लखनऊ के डीएम ने कनिका के खिलाफ एफआईआर के आदेश दे दिए हैं. कनिका पर किन धाराओं में मामला दर्ज होगा इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है. यह भी पढ़े: कोरोना संक्रमित कनिका कपूर की पार्टी में शामिल होने के बाद दुष्यंत सिंह ने राष्ट्रपति कोविंद से की थी मुलाकात, मचा हड़कंप

वहीं अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कनिका कपूर की शिरकत वाली सभी पार्टियों की जांच के आदेश दिए हैं. लखनऊ के जिलाधिकारी को आदेश दिया गया है कि वो जांच कर अपनी रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर दें.

 कनिका कपूर  ने क्या कहा: 

इंस्टाग्राम पर जारी एक बयान के अनुसार, 41 वर्षीय गायिका ने कहा कि उनमें पिछले चार दिन में सामान्य फ्लू जैसे लक्षण दिखने लगे हैं। इसके बाद राजे, ओ ब्रायन और पटेल ने ट्विटर पर घोषणा की कि एहतियातन उन्होंने खुद को पृथक कर लिया है. कनिका ने अपने बयान में कहा, ‘‘मैंने अपनी जांच कराई और कोविड-19 होने की पुष्टि हुई है. मैं और मेरा परिवार अब पूरी तरह से सबसे अलग है और चिकित्सीय सलाह का पालन कर रहे हैं। मैं किन-किन लोगों से मिली यह पता लगाने की प्रक्रिया जारी है  (इनपुट भाषा)