कोरोना का कहर जारी: नीति आयोग का एक अधिकारी कोविड-19 से संक्रमित, पूरी बिल्डिंग को किया गया सील
भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. कोविड-19 की चपेट में आने के मामले कम नहीं हो रहे हैं. इसी बीच देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताना चाहते है कि कोरोना अब नीति आयोग तक पहुंच गया है जो कि केंद्र सरकार का सबसे महत्वपूर्ण विभाग है. इस खबर की पुष्टि होते ही ऑफिस की पूरी बिल्डिंग को सील कर दिया गया है.
नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप जारी है. कोविड-19 की चपेट में आने के मामले कम नहीं हो रहे हैं. देश में कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या 29 हजार के पार चली गई है. इसके साथ ही 934 लोगों की मौत इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से हुई है. इसी बीच देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते है कि कोरोना अब नीति आयोग (NITI Aayog) तक पहुंच गया है जो कि केंद्र सरकार का सबसे महत्वपूर्ण विभाग है. इस खबर की पुष्टि होते ही ऑफिस की पूरी बिल्डिंग को सील कर दिया गया है.
नीति आयोग के उप सचिव (प्रशासन) ने अजीत कुमार बताया कि एक अधिकारी में कोरोना के पॉजिटिव होने की पुष्टि होते ही पूरी बिल्डिंग को सैनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही दो दिनों के लिए पूरी तरह से ईमारत को सील किया गया है. यह भी पढ़े-Coronavirus in India: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29 हजार के पार, 934 की मौत- 24 घंटे में COVID-19 के 1543 नए मामलों की पुष्टि
ANI का ट्वीट-
ज्ञात हो कि राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3108 हो गई है. इसके साथ ही 54 लोगों की मौत हुई है. जबकि 877 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दावा करते हुए कहा है कि कोरोना के डबलिंग रेट में राजधानी की स्थिति देश के बाकी जगहों से अच्छी है.