कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या महाराष्ट्र राज्य में सबसे अधिक है. राज्य में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या 800 का आंकड़ा पार कर चूका है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास 'मातोश्री' के पास सरकारी गेस्ट हाउस के पास कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद सरकरी महकमा सतर्क हो गया है. इसी के साथ बीएमसी ने पूरे इलाके को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया है, साथ ही सड़क को भी सील कर दिया गया है. दरअसल खबरों के मुताबिक एक चाय बेचने वाले के कोरोना संक्रमित पाया गया है. जिसके बाद अंदेशे पर उसकी इमारत में रहने वाले 4 व्यक्तियों को क्वारंटाइन किया गया है. वहीं मातोश्री में तैनात कुछ सुरक्षाकर्मी जो उसकी चाय के स्टॉल पर गए थे उन्हें एहतियात के तौर पर आइसोलेट कर दिया गया है.
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को राज्य में 120 नए COVID19 मामले सामने आए हैं और 7 मौतें हुईं हैं. जिसके बाद महाराष्ट्र में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 868 हो गई, वहीं अभी तक 52 मौतें हुई हैं. वहीं राज्य में कोरोना वायरस पर लगाम लगाने के लिए सूबे लॉकडाउन का सख्ती से पालन का निर्देश दिया गया है. जो इसका पालन नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बताया है कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 1,410 लोगों की गिरफ्तारियां हुई हैं और 7,570 वाहनों को ज़ब्त किया गया है. कुल 65,43,624 रुपये जुर्माना लगाया गया है.
ANI का ट्वीट:-
4 persons residing in the building of a tea-seller who is possibly infected with #Coronavirus, have been placed under quarantine. Some security personnel deployed at Matoshree,who visited his tea stall have been kept in isolation as a precautionary measure: Police Sources #Mumbai
— ANI (@ANI) April 7, 2020
ANI का ट्वीट:-
Mumbai: Posters declaring a locality, a containment zone was put up last night by BMC after a #COVID19 positive person was found near a Govt guest house. The Govt guest house is located near Matoshree (private residence of Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray). pic.twitter.com/ux1P5BFf2K
— ANI (@ANI) April 7, 2020
कोरोना वायरस से निपटने के लिए राज्य की सरकार सभी उचित कदम उठा रही है. वहीं लॉकडाउन के दौरान राज्य में फंसे मजदूरों के लिए महाराष्ट्र सरकार ने 4653 राहत शिविरों की स्थापना की है. जो 4,54,142 प्रवासी मजदूरों को आश्रय दे रहे हैं और पूरे राज्य में 5,53,025 प्रवासी मजदूरों और बेघर लोगों को भोजन प्रदान कर रहे हैं. कोरोना वायरस से इस वक्त पूरा देश जूझ रहा है. जिससे निपटना सरकार के लिए किसी युद्ध से कम नहीं है.