मुंबई. कोरोना (Coronavirus in India) का कोहराम भारत में तेजी से बढ़ रहा है. इस खतरनाक वायरस से निपटने के लिए केंद्र सहित राज्य सरकारें अपने स्तर पर काम कर रही हैं. कोरोना को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया हुआ है. कोरोना को लेकर महाराष्ट्र देश में टॉप पर बना हुआ है. इसी बीच महाराष्ट्र राज्य स्वास्थ विभाग (State Health Department) ने आंकड़े जारी कर बताया कि गुरुवार को सूबे में कोरोना के 1602 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अब तक 1 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है. साथ ही महाराष्ट्र (Maharashtra) में फिलहाल कोरोना के 20 हजार 441 कोरोना के एक्टिव केस हैं.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 27524 हो गई है. वहीं मायानगरी मुंबई में कोरोना के 16 हजार से ज्यादा संक्रमित मरीज हैं. राज्य में एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. इसके साथ ही अब तक 6 पुलिस वालों की कोरोना की चपेट में आने से मौत हुई है. यह भी पढ़े-महाराष्ट्र: पुलिसकर्मियों पर COVID-19 का कहर, 1001 संक्रमित, 8 की मौत- 851 एक्टिव केस
ANI का ट्वीट-
1602 new #COVID19 cases & 44 deaths reported in Maharashtra today, taking the total number of cases to 27,524 & deaths to 1019. Total 6059 patients have been recovered/discharged in the state so far. Number of active cases stands at 20,441 now: Maharashtra Health Department pic.twitter.com/lQ32psKLhO
— ANI (@ANI) May 14, 2020
ज्ञात हो कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या गुरुवार को 78 हजार से पार चली गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार भारत में 78 हजार 03 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं. देश में मौजूदा समय में कोविड-19 के 49 हजार 219 सक्रिय मामले हैं. जबकि 26 हजार 234 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. साथ ही इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से 2 हजार 549 लोगों की मौत हुई है.