महाराष्ट्र: पुलिसकर्मियों पर COVID-19 का कहर, 1001 संक्रमित, 8 की मौत- 851 एक्टिव केस
मुंबई पुलिस (Photo Credits: ANI)

महाराष्ट्र में कोरोना के प्रकोप से हर कोई वाकिफ है. राज्य में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मरीज हैं. ऐसे में फ्रंटलाइन में पुलिस दिन रात लोगों की मदद करने में जुटी हुई हैं. लेकिन पुलिस के जवान भी बड़ी संख्या में कोरोना के शिकार हो रहे हैं. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) के 1001 से पुलिसकर्मी कोरोना वायरस (Coronavirus ) से संक्रमित हो चुके हैं. इसमें 851 एक राज्य में एक्टिव है और अब तक कोरोना वायरस के कारण 8 पुलिस के जवानों की मौत हो चुकी है. इसके पहले मुंबई में बड़ी संख्या में पत्रकारों और डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित होने का मामला सामने आ चुका है. कोरोना के कारण राज्य में लॉकडाउन लागू है. वहीं सूबे की सरकार नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख आज ही पुलिस वालों में कोरोना के बढ़ते मामलो के चलते केंद्र से सीएपीएफ की 20 कंपनियों की मांग की है. देशमुख ने कहा कि राज्य के पुलिसकर्मी COVID-19 की रोकथाम के लिये दिन-रात ड्यूटी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कई पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, जिन्हें आराम की जरूरत है. उन्होंने कहा है कि राज्य में ईद और रमाजन का त्योहार है ऐसे में सीएपीएफ के जवानों की जरूरत होगी.

ANI का ट्वीट:- 

अगर राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के आंकड़ो पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में 1495 नए COVID19 मामले और 54 मौतें हुईं. इसके साथ ही राज्य में मिलाकर कुल मामलों की संख्या 25,922 और मौतों की संख्या बढ़कर 975 हो गई है. वहीं राज्य में अब तक 5,547 रोगियों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या पर केंद्र सरकार ने भी चिंता जताई है.