Coronavirus Lockdown: किसानों के लिए राहुल गांधी ने उठाई आवाज, बोले- दोहरी संकट में अन्नदाता, फसलों की कटाई के लिए उन्हें दी जाए लॉकडाउन में ढील
कोरोना लॉकडाउन को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि रबी की फसल खेतों में तैयार खड़ी है, लेकिन कोविड-19 लॉकडाउन में कटाई का काम मुश्किल है. सैकड़ों किसानों की जीविका खतरे में है. देश के अन्नदाता किसान आज इस संकट में दोहरी मुसीबत में हैं. कटाई के लिए सुरक्षित तरीके से लॉकडाउन में ढील देना एकमात्र रास्ता है.
Coronavirus Lockdown: देश के अन्नदाता किसानों (Farmers) का बदकिस्मती से नाता टूटता नहीं दिख रहा है. बाढ, सूखा, बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि की मार झेलकर अपने फसलों को बचाने वाले किसानों अब लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के चलते दोहरी मार झेलने को मजबूर हैं. कोरोना वायरस के प्रकोप (Coronavirus Outbreak) को रोकने के लिए देश में लागू 21 दिवसीय लॉकडाउन का किसानों पर खासा असर देखा जा रहा है. लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से एक ओर जहां खेतों में तैयार फसलों (Harvest) की कटाई नहीं हो पा रही है तो वहीं दूसरी तरफ कटी हुई फसलें बाजारों तक नहीं पहुंच पा रही हैं और तो और खाद-बीज व कीटनाशकों की दुकानें बंद होने के कारण खेती भी मुश्किल हो गई है.
लॉकडाउन के चलते अन्नदाता किसानों के सामने खड़े संकट को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने उन्हें फसलों की सुरक्षित कटाई के लिए लॉकडाउन में ढील देने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि रबी की फसल खेतों में तैयार खड़ी हैं, लेकिन कोविड-19 लॉकडाउन (COVID-19 Lockdown) में कटाई का काम मुश्किल है. सैकड़ों किसानों की जीविका खतरे में है. देश के अन्नदाता किसान आज इस संकट में दोहरी मुसीबत में हैं. कटाई के लिए सुरक्षित तरीके से लॉकडाउन में ढील देना एकमात्र रास्ता है. यह भी पढ़ें: किसानों के लिए खुशखबरी: लॉकडाउन में खेत के पास ही अनाज खरीदने की तैयारी, कंट्रोल रूम से रखी जाएगी नजर
देखें ट्वीट-
देश में गेहूं, दलहन, तिलहन, सब्जियां, अंगूर और अनाज जैसी फसलें खेतों में तैयार हैं, लेकिन लॉकडाउन के चलते किसान उन फसलों की कटाई तक नहीं कर पा रहे हैं. कोविड-19 नाम की महामारी और उसकी रोकथाम के लिए देश में लागू लॉकडाउन ने देश के अन्नदाता किसानों के सामने जीविका का संकट पैदा कर दिया है. ज्यादातर राज्यों के किसानों को अब यह चिंता सता रही है कि अगर लॉकडाउन 14 अप्रैल के बाद भी जारी रहा तो खेतों में लहलहा रही रबी की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी. यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस का प्रकोप: देश में COVID-19 के मरीजों की संख्या 5194 तक पहुंची, 149 की मौत
गौरतलब है कि लॉकडाउन की वजह से जल्दी खराब होने वाले फल और सब्जियों को सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है. इसके साथ ही लॉकडाउन की वजह से बड़े धार्मिक आयोजनों और उत्सवों को रद्द किए गए हैं, जिसके चलते फूलों की फसलों को खरीददार नहीं मिल रहे हैं. लॉकडाउन के चलते पंजाब, हरियाणा, गुजरात और दूसरे राज्यों में रबी की कटाई-मंड़ाई मजदूरों की भारी कमी से बुरी तरह प्रभावित है.