कोरोना वायरस का प्रकोप: देश में COVID-19 के मरीजों की संख्या 5194 तक पहुंची, 149 की मौत
कोरोनावायरस (Photo Credits: IANS)

कोरोना वायरस का संकट देश में तेजी से बढ़ रहा है. पिछले दो से तीन दिनों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या में जबरदस्त उछाल आया है. लॉकडाउन के बाद भी देश में कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती संख्या अब राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों के चिंता का विषय बनता जा रहा है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) की रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटों में 773 नए संक्रमित और 35 लोगों के मौत के नए मामलें सामने आए हैं. जिसके बाद देशभर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 5194 हो गई है. इसमें 4643 सक्रिय मामले, 401 लोग ठीक या डिस्चार्ज हुए हैं और 149 मौतें शामिल हैं.

इससे पहले कोरोना पॉजिटिव मामलों में 354 की वृद्धि और 5 लोगों की मौत हुई थी. इसके साथ ही देश में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 4421 हो गई थी. वहीं आज ये आंकड़ा 5194 हो गया है. कई राज्य ऐसे हैं जहां लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसमें महाराष्ट्र अव्वल है. अकेले महाराष्ट्र में एक हजार से ज्यादा संक्रमित मरीजों की संख्या है. वहीं बीकानेर, बांसवाड़ा और जयपुर में 5 और लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद राजस्थान में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 348 हो गई है.

ANI का ट्वीट:- 

आंध्र प्रदेश में आज 10 नए COVID19 मामले सामने आए हैं, राज्य में कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 314 हो गई है. तेलंगाना में कुल पॉजिटिव मामले 348 हो गए हैं. इसमें उत्तर प्रदेश, तमिनाडु, मध्य प्रदेश समेत कई राज्य हैं जहां संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. कोरोना के प्रकोप से जूझने वाला भारत एक मात्र देश नहीं है. बल्कि दुनियाभर में संक्रमितों की संख्या 14 लाख को पार हो गयी है, तो 80,910 लोगों की मौत हो चुकी है.