Coronavirus Lockdown: आज लॉकडाउन (Lockdown) का 18वां दिन है और इसके समापन में महज तीन दिन बचे हैं, बावजूद इसके कोरोना वायरस नामक महामारी (Coronavirus Pandemic) पर नियंत्रण पाना मुश्किल होता जा रहा है. देश में लगातार कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के नए मामलों की पुष्टि हो रही है, जिसका सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र (Maharashtra) में देखा जा रहा है. महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में मायानगरी मुंबई (Mumbai) को इसका केंद्र माना जा रहा है, लेकिन लगता है कि लोगों पर लॉकडाउन के दौरान घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के पालन की अपील का कोई असर होता नहीं दिख रहा है. यहां लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन करने की खबरें सामने आ रही हैं.
कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बावजूद मुंबई के भायखला सब्जी मंडी (Byculla Vegetable Market) में लोगों भारी भीड़ देखने को मिली. जहां लोग न सिर्फ लॉकडाउन का उल्लंघन कर अपने घरों से निकले, बल्कि सब्जी मंडी में सब्जी खरीदते समय सोशल डिस्टेंसिंग को भी पूरी तरह से नजरअंदाज करते नजर आए. इस महामारी के बीच तस्वीरें ये बयान करने के लिए काफी हैं कि कैसे लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की लोग धज्जियां उड़ा रहे हैं. यह भी पढ़ें: Coronavirus: महाराष्ट्र में COVID-19 का प्रकोप, ठाणे में सब्जी मार्केट सहित सभी दुकानें 14 अप्रैल तक रहेंगी बंद
भायखला सब्जी मंडी में लोगों की भीड़
मुंबई: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बावजूद बायकुल्ला सब्जी मंडी में बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करते दिखे, इस दौरान वो सामाजिक दूरी के नियमों को पूरी तरह से नज़रअंदाज कर रहे थे।#CoronavirusLockdown #Maharashtra pic.twitter.com/Qn5mquNDpk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2020
वहीं दूसरी तरफ मुंबई के सुमन नगर में लॉकडाउन का उल्लंघन (Violation of Lockdown) कर घर से बाहर निकलने वाले लोगों को पुलिस (Mumbai Police) सबक सिखा रही है. यहां जो लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर घर से बाहर निकल रहे हैं पुलिस उन्हें सजा दे रही है. पुलिस ऐसे लोगों से कान पकड़कर उठक-बैठक करवा रही है, ताकि लोग दोबारा इस तरह की गलती न करें. यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस का कहर: पिछले 24 घंटों में 1035 नए मामले- 40 की मौत, संक्रमित मरीजों की संख्या 7447 हुई
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को सजा
मुंबई: लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को पुलिस सजा दे रही है। तस्वीरें सुमन नगर से। #Maharashtra #CoronavirusLockdown pic.twitter.com/RYMUDdZB3U
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2020
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आकंडों के अनुसार, शनिवार को महाराष्ट्र में 92 कोविड-19 नए पॉजिटिव केस सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,666 हो गई है, जबकि अब तक 110 मरीजों के मरने की खबर है, राज्य में पाए गए संक्रमितों और होने वाली मौतों में सबसे ज्यादा मामले मुंबई से सामने आए हैं.