पिछले सप्ताह के दैनिक मामलों से कम से कम 20 हजार की कमी के साथ देश ने अब एक दिन में 75,083 नए मामले दर्ज किए हैं. हालांकि इसके साथ ही देश में कुल मामलों की संख्या 55 लाख के आंकड़े को पार कर गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, अब देश में 9,75,861 सक्रिय मामले हैं और 44,97,867 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 1,053 रोगियों की मृत्यु के बाद मरने वालों की कुल संख्या 88,935 हो गई है. देश में अब तक सामने आए कुल मामलों की संख्या 55,62,663 हो गई है. वहीं रिकवरी दर 80.86 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.60 प्रतिशत हो गई है.
इस बीच एक और भी अच्छी खबर सामने आई है, कोरोना वायरस से एक दिन में एक लाख के करीब लोग ठीक हुए हैं. लेकिन इसके बाद भी संक्रमण के मामलों की संख्या में भारत दुनिया में केवल अमेरिका से पीछे है, लेकिन राहत की बात यह है कि इस वायरस से उबरने के मामले में यह दुनिया में पहले नंबर पर है. महाराष्ट्र लगातार कोरोना की सबसे बुरी मार झेलने वाला राज्य बना हुआ है.
ANI का ट्वीट:-
India records highest single-day recoveries with over 1 lakh patients recovering in last 24 hours. With this, the total number of recoveries are nearly 45 lakh (44,97,867). This has resulted in the recovery rate touching 80.86%: Health Ministry (Representational Image) #COVID19 pic.twitter.com/zWmaJUeAyG
— ANI (@ANI) September 22, 2020
महाराष्ट्र में अब तक कुल 12,24,380 मामले और 33,015 मौतें दर्ज हो चुकी हैं. इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश हैं. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के आंकड़ों के मुताबिक , भारत ने सोमवार को एक दिन में 9,33,185 नमूनों का परीक्षण किया, जिसके बाद अब तक जांचे गए नमूनों की कुल संख्या 6,53,25,779 हो चुकी है. (आईएएनएस इनपुट)