मुंबई: देश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) के दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रकोप से लोगों का हाल बेहाल है. बात करें महाराष्ट्र की तो ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार महाराष्ट्र (Maharashtra) में रविवार यानि आज कोविड-19 (COVID-19) के 16 हजार 4 सौ 8 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से 2 सौ 96 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह रही कि इस अवधि के दौरान 7 हजार 6 सौ 90 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए.
राज्य में आए इन नए मामलों के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1 लाख 93 हजार 5 सौ 48 हो गई है. इसके अलावा मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हजार 3 सौ 99 पर पहुंच गया है, वहीं रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या 5 लाख 62 हजार 4 सौ 1 हो गई है.
Maharashtra reports 16,408 new COVID-19 cases, 7,690 discharges and 296 deaths, taking active cases to 1,93,548 (highest 51,909 cases in Pune), recoveries to 5,62,401 and death toll to 24,399: State Health Department pic.twitter.com/YWq8Eqfw56
— ANI (@ANI) August 30, 2020
यह भी पढ़ें- COVID-19 Tracker: कोरोना संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र ने टॉप 10 प्रभावित देशों की लिस्ट में से 6 को पछाड़ा
वहीं बात करें महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai) के बारे में तो ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार मुंबई में आज कोरोना वायरस के 1 हजार 2 सौ 37 नए मामले सामने आए हैं, और 30 लोगों की मौत हो गई.
30 deaths and 1,237 new positive reported in #Mumbai today. The total number of positive cases is now 1,44,626 including 20,325 active cases, 1,16,351 recoveries and 7,623 deaths: Municipal Corporation Greater Mumbai pic.twitter.com/TCGmX3G5Jd
— ANI (@ANI) August 30, 2020
आर्थिक राजधानी मुंबई में आए इन नए मामलों के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 44 हजार 6 सौ 26 हो गई है. इनमे से 20 हजार 3 सौ 25 सक्रिय मामले हैं, वहीं 7 हजार 6 सौ 23 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा 1 लाख 16 हजर 3 सौ 51 लोग ठीक हुए हैं.