भारत में कोरोना: महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोविड-19 से संक्रमित, गुजरात में भी बढ़ रहे मामले; एक क्लिक में जाने सभी राज्यों का हाल

कोविड-19 से संक्रमित मामले देश में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना से निपटने के लिए केंद्र सहित सभी राज्य सरकारें अपने स्तर पर काम कर रही हैं. साथ ही कोरोना को लेकर देश में जो मौजूदा हालात हैं उसके मद्देनजर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि लॉकडाउन को प्रधानमंत्री मोदी 3 मई के बाद भी बढ़ा सकते हैं. हालांकि इसे लेकर किसी तरह का कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है. कोरोना ने सबसे अधिक कोहराम महाराष्ट्र में बरपाया है. महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 10 हजार के बेहद करीब पहुंच गई है.

कोरोना का कहर (Photo Credits: AFP)

नई दिल्ली. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मामले देश में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना (Coronavirus in India) से निपटने के लिए केंद्र सहित सभी राज्य सरकारें अपने स्तर पर काम कर रही हैं. साथ ही कोरोना को लेकर देश में जो मौजूदा हालात हैं उसके मद्देनजर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि लॉकडाउन (Lockdown) को प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) 3 मई के बाद भी बढ़ा सकते हैं. हालांकि इसे लेकर किसी तरह का कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है. कोरोना से पीड़ित लोगों का आंकड़ा देश में 33 हजार के पार चला गया है. जबकि 1074 लोगों की मौत हुई है. साथ ही 8 हजार 325 लोग ठीक हुए हैं. भारत में मौजूदा समय में कोरोना के 23 हजार 651 केस हैं.

कोरोना ने सबसे अधिक कोहराम महाराष्ट्र में बरपाया है. महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 10 हजार के बेहद करीब पहुंच गई है. कोविड-19 की चपेट में आने से 432 लोगों की जान गई है. जबकि 1593 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं. मायानगरी मुंबई से कोरोना के सबसे अधिक मामलों की पुष्टि हुई है. यहां क्लिक कर जानिए कैसा है अन्य राज्यों का हाल 

वहीं कोरोना को लेकर गुजरात दूसरे पायदान पर है. जहां पीड़ितों की संख्या तेजी से बढ़ी है.राज्य में कोविंद-19 से 4082 लोग संक्रमित हैं. इलाज के बाद 527 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. गुरुवार सुबह तक 197 लोगों की खबर है. राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 3439 पहुंच गई है. जिनमें से 1092 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. दिल्ली में 56 लोगों की मौत हुई है. यह भी पढ़े-कोरोना का कहर: देश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोविड-19 के 1718 नए मामलों की पुष्टि, संक्रमितों की संख्या 33 हजार के पार, अब तक 1074 लोगों की मौत

कोरोना को लेकर दिल्ली के बाद चौथे पायदान पर मध्य प्रदेश का नंबर आता है. जहां कोविड-19 से पीड़ित 2561 लोग हैं. राज्य में 129 की मौत हुई है. साथ ही 461 ऐसे हैं जो इलाज के बाद ठीक होकर घर चले गए हैं. राजस्थान में भी कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या में तेजी बरकरार है. राज्य में 24 सौ को पार कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा चला गया हैं. जिसमें से 768 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. साथ ही  51 की मौत हुई है.

तमिलनाडु में 2,162 लोग कोरोना संक्रमित बताए गए हैं, जिनमे में से 1,210 को डिस्चार्ज किया चुका है. जबकि  27 की मौत हो गई है. यूपी में कोरोना संक्रमित की संख्या 2134 पहुंच गई है. यहां 510 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. वहीं 39 की मौत इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से हुई है.

Share Now

\