कोरोना का कहर: देश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोविड-19 के 1718  नए मामलों की पुष्टि, संक्रमितों की संख्या 33 हजार के पार, अब तक 1074 लोगों की मौत
कोरोना का कहर (Photo Credits-PTI)

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) महामारी का कोहराम थमा नहीं है. इस वायरस की चपेट में आने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाया गया है. लेकिन मौजूदा जो हालात हैं उसे देखते हुए ऐसे कयास लगने शुरू हुए हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी इसे बढ़ाने की घोषणा कर सकते हैं. इसी कड़ी में  केंद्रीय  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) ने आज सुबह कोरोना को लेकर आंकड़े जारी किये हैं. इसके अनुसार देश में कोरोना वायरस से संक्रमितो की संख्या 33 हजार के पार चली गई है. इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से 1074 लोगों की मौत हुई है. जबकि 8 हजार 325 लोग इलाज के बाद ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं.

बता दें कि देश में फिलहाल कोरोना के 23 हजार 651 एक्टिव मामले हैं. कोरोना का सबसे अधिक मामला महाराष्ट्र से सामने आया है. महाराष्ट्र में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या 9318 पहुंच गई है. साथ ही 400 लोगों की मौत कोरोना की चपेट में आने से हुई है. जबकि 1388 लोग इलाज के बाद रिकवर हुए हैं. यह भी पढ़े-Coronavirus: पूरी दुनिया पर मंडरा रहा है COVID-19 के संकट का बादल, देश और विदेश में मरने वालों संख्या बढ़ी, यहां पढ़ें पूरी खबर

ANI का ट्वीट-

वहीं गुजरात में कोरोना के 3774 केस सामने हैं जो संक्रमितो के मामले में दुसरे पायदान पर है. तीसरे नंबर पर राजधानी दिल्ली है जहां कोरोना के 3314 मामले सामने आए हैं. फिर मध्य प्रदेश में जहां 2561 कोरोना के मामलों की पुष्टि हुई है.

गौरतलब है कि विश्व में कोरोना वायरस की चपेट में 31 लाख 93 हजार 886 लोग आ चुके हैं. इसके साथ ही कोविड-19 के चलते  2 लाख 27 638 लोगों की मौत हुई है. जबकि 9 लाख 72719 ऐसे लोग हैं जो कोरोना से ठीक हुए हैं. कोरोना का सबसे अधिक प्रकोप अमेरिका में देखने को मिला है.