नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के सक्रिय मामले 7 लाख से कम हो गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 54,366 नए मामले सामने आए. इस दौरान 73,979 मरीज डिस्चार्ज हुए, इसे के साथ रिकवर हो चुके मरीजों की संख्या 69,48,497 हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों के दौरान 690 मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 1,17,306 हो गई. गुरुवार के मुकाबले ऐक्टिव मामलों में 20,303 की कमी आई है और फिलहाल देश में कोरोना के 6,95,509 सक्रिय मामले हैं. 22 अगस्त के बाद सक्रिय मामलों की संख्या 7 लाख से नीचे गई है.
अक्टूबर में कोरोना के मामलों में गिरावट की रफ्तार तेज हो गई है. देश में कुल कोरोना मामलों की संख्या 77.61 लाख से ज्यादा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन (Harsh Vardhan) ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि भारत ने COVID-19 परीक्षण में 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, उन्होंने कहा, भारत ने कोरोनो वायरस परीक्षण की संख्या को बढ़ाकर घातक संक्रमण के खिलाफ अपनी लड़ाई को मजबूत किया है. भारत में COVID-19 रिकवरी दर अब 88.81 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.51 प्रतिशत है. वैश्विक स्तर पर COVID-19 के मामले 4.15 करोड़ तक पहुंचे, अब तक 2.23 लाख से अधिक की हुई मौत.
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के आंकड़ों के मुताबिक, भारत ने गुरुवार को एक ही दिन में 14,42,722 सैंपल टेस्ट किए, जिनकी कुल सैंपल जांच अब तक 10,01,13,085 हो चुकी है. महाराष्ट्र अभी भी सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है. यहां अब तक 16,25,197 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 42,831 मरीज इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं.
इस बीच ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने भारत बायोटेक को वैक्सीन के तीसरे फेज के ट्रायल की मंजूरी दे दी है. भारत बायोटेक ने पहले और दूसरे फेस के ट्रायल के डाटा के साथ एनिमल चैलेंज डेटा पेश किया. सारा डेटा देखकर हुई चर्चा के बाद मंजूरी दी गई है. भारत बायोटेक उन दो कैंडिडेट में से एक है जो स्वदेशी हैं.