Coronavirus Cases Update Worldwide: वैश्विक स्तर पर COVID19 के मामले 4.15 करोड़ तक पहुंचे, अब तक 2.23 लाख से अधिक की हुई मौत
कोरोना वायरस का प्रकोप (Photo Credits: Pixabay)

वाशिंगटन, 23 अक्टूबर: वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस (Coronavirus) मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4.15 करोड़ हो गई है, जबकि संक्रमण से होने वाली मौतें 1,135,880 हो गई हैं. यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने शुक्रवार को दी. विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग सीएसएसई ने अपने नए अपडेट में खुलासा किया कि शुक्रवार की सुबह तक कुल मामलों की संख्या 41,595,980 हो गई, जबकि मृत्यु का आंकड़ा 1,135,880 तक पहुंच गया था. सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका कोविड-19 (COVID19) के 8,404,743 मामलों और 223,000 मौतों के साथ दुनिया का सबसे खराब स्थिति वाला देश है.

वहीं संक्रमण के मामलों के हिसाब से भारत (India) 7,706,946 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में मृत्यु का आंकड़ा 116,616 हो गया है.सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, अधिक मामलों वाले अन्य शीर्ष 15 देश ब्राजील (Brazil) 5,298,772, रूस 1,453,923, अर्जेंटीना 1,053,650, फ्रांस 1,041,991, स्पेन 1,026,281, कोलंबिया 990,373, पेरू 879,876, मेक्सिको 874,171, ब्रिटेन 813,451, दक्षिण अफ्रीका 710,515, ईरान 550,757, चिली 497,131, इटली 465,726, इराक 442,164 और जर्मनी 403,874 हैं.

यह भी पढ़ें: Pinkie Roshan Tests Positive For Coronavirus: ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन हुई कोरोना संक्रमित

संक्रमण से हुई मौतों के हिसाब से ब्राजील 155,403 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है. वहीं 10,000 से अधिक मृत्यु वाले देश मेक्सिको 87,415, ब्रिटेन 44,437, इटली 36,968, स्पेन 34,521, फ्रांस 34,237, पेरू 33,984, ईरान 31,650, कोलम्बिया 29,637, अर्जेंटीना 27,957, रूस 25,072, दक्षिण अफ्रीका 18,843, चिली 13,792, इंडोनेशिया 12,959, इक्वाडोर 12,500, बेल्जियम 10,539 और इराक 10,465 हैं.