Coronavirus in Delhi: राजधानी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 6,542 हुई, 8 घंटे में 224 नए केस आए सामने
कोरोना से जंग (Photo Credit-PTI)

राजधानी दिल्ली (Delhi) में लॉकडाउन के बावजूद कोरोना (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. शनिवार को दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 6542 हो गई है. पिछले 8 घंटों में (शुक्रवार 4 बजे से रात 12 बजे तक) यहां कोरोना के 224 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 6542 हो गई है. दिल्ली में अब तक 2020 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. राजधानी में कोरोना के 4454 सक्रिय मामले हैं.

राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि के बीच दिल्ली सरकार ने COVID-19 के मरीजों के उपचार के लिए तीन निजी अस्पतालों का भी चयन किया. इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों के लिए 150 और बिस्तर उपलब्ध होंगे. यह भी पढ़ें- COVID-19: ITBP में कोरोना के 6 नए केस, संक्रमित जवानों की संख्‍या 100 हुई- सभी दिल्ली में थे तैनात.

राजधानी में 6,542 कोरोना संक्रमित-

शनिवार को जारी आदेश में दिल्ली की स्वास्थ्य सचिव पद्मिनी सिंगला ने COVID-19 के मरीजों को उपचार के लिए शालीमार बाग के फोर्टिस, रोहिणी सेक्टर 19 के सरोज मेडिकल इंस्टीट्यूट और द्वारका के खुशी अस्पताल में भर्ती कराए जाने को लेकर घोषणा की.

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार  दिल्ली में कोरोना वायरस से मौत के मामलों को लेकर भ्रम की स्थिति है क्योंकि सरकार ने मृतकों की संख्या जहां 68 बताई है, वहीं चार अस्पतालों से मिले आंकड़ों के अनुसार मृतकों की संख्या 92 है. अस्पतालों के अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली सरकार के बुलेटिन में बताई गई मृतकों की संख्या की तुलना में राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या ज्यादा है.