पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा- राज्य में शुरू हुआ कम्युनिटी ट्रांसमिशन, स्वास्थ मंत्रालय का इंकार

दरअसल शुक्रवार को सीएम अमरिंदर सिंह पंजाब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब में कोरोना वायरस कम्युनिटी ट्रांसमिशन की स्टेज में दाखिल हो चुका है.

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली: पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने शुक्रवार को राज्य में कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू होने की बात कहते हुए प्रदेश में लॉकडाउन और कर्फ्यू बढ़ाने की बात कही. वे अपने इस बयान के बाद प्रदेश में 1 मई तक के लिए लॉकडाउन और कर्फ्यू बढ़ा दिया है. लेकिन सीएम अमरिंदर सिंह ने जो कम्युनिटी ट्रांसमिशन (Community Transmission) शुरू होने की बात कहा है. उनके उस बात को स्वास्थ मंत्रालय की तरफ से इनकार किया है.

दरअसल शुक्रवार को सीएम अमरिंदर सिंह पंजाब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब में कोरोना वायरस कम्युनिटी ट्रांसमिशन की स्टेज में दाखिल हो चुका है. इसलिए प्रदेश में लॉकडाउन और कर्फ्यू बढ़ाना पड़ेगा. सीएम अमरिंदर ने इस दौरान मीडिया को राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब में अब तक कोविड-19 के 132 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से 11 लोगों की जान जा चुकी है. यह भी पढ़े: कोरोना संकट के बीच पंजाब की अमरिंदर सरकार का बड़ा फैसला, 1 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन और कर्फ्यू

कम्युनिटी ट्रांसमिशन की बात को स्वास्थ मंत्रालय ने किया इंकार:

कम्युनिटी ट्रांसमिशन होता क्या है:

कम्युनिटी ट्रांसमिशन तब शुरू होता है, जब कोई व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाया जाए. लेकिन यह पता न चले कि वह व्यक्ति संक्रमित कैसे हुआ. इसका मतलब यह होताहोता है कि जब उसके संक्रमण के स्त्रोत का पता नहीं चलेगा तो इसे कम्युनिटी ट्रांसमिशन माना जाएगा. किसी बीमारी के प्रसार का ये तीसरा चरण होता है. इसके बाद चौथा चरण (4 Stages)शुरू होता है. यह चरण सबसे खतरनाक होता है. इसमें लोगों की मरने की आशंका ज्यादा होती है.

 

Share Now

\