नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सोना 1,097 रुपये टूटकर 42,600 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार रुपये में बढ़त के बीच निवेशकों ने अन्य संपत्तियों की ओर रुख किया है जिससे सोने में गिरावट आई।शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार भी दस प्रतिशत से अधिक टूटने के बाद अंत में अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए।इससे पिछले सत्र में सोना 43,697 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था.
सोने की तर्ज पर चांदी भी 1,574 रुपये के नुकसान के साथ 44,130 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। बृहस्पतिवार को चांदी 45,704 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरट सोने का हाजिर भाव 1,000 रुपये से अधिक के नुकसान पर चल रहा था. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस ने शेयर बाजार में मचाया कोहराम, सेंसेक्स 2,537 अंक टूटा, निफ्टी में भी जबरदस्त गिरावट
पटेल ने कहा कि रिजर्व बैंक के हस्तक्षेप के बाद रुपया 23 पैसे की बढ़त में था. वैश्विक स्तर पर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,584 डॉलर प्रति औंस पर था। वहीं चांदी गिरावट के साथ 15.65 डॉलर प्रति औंस पर रही.