कोरोना का प्रकोप: देश में COVID-19 के कुल मामले बढ़कर 1965 हुए, अबतक 50 लोगों की मौत
देश में कोरोना वायरस महामारी लगातार विस्तार कर रही है. कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए जहां एक ओर केंद्र और राज्य की सरकारें मिलकर काम कर रही हैं. वहीं लोगों से अपील कर कह रही है कि वे लॉकडाउन को गंभीरता से लें. लेकिन उसके बावजूद कोरोना वायरस के संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 12 घंटों में कोरोना वायरस के मामलों में 131 की बढ़त हुई है. भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 1965 हो गई है. रिपोर्ट मुताबिक इसमें 1764 मामलों में अभी संक्रमण है, 151 ठीक या डिस्चार्ज हो गए हैं जबकि 50 लोगों की मौतें शामिल हैं.
देश में कोरोना वायरस महामारी लगातार विस्तार कर रही है. कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए जहां एक ओर केंद्र और राज्य की सरकारें मिलकर काम कर रही हैं. वहीं लोगों से अपील कर कह रही है कि वे लॉकडाउन को गंभीरता से लें. लेकिन उसके बावजूद कोरोना वायरस के संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 12 घंटों में कोरोना वायरस के मामलों में 131 की बढ़त हुई है. भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 1965 हो गई है. रिपोर्ट मुताबिक इसमें 1764 मामलों में अभी संक्रमण है, 151 ठीक या डिस्चार्ज हो गए हैं जबकि 50 लोगों की मौतें शामिल हैं.
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से आज चर्चा करेंगे. पीएम मोदी लगातार पैर पसार रहे कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ रणनीति बनाने के लिए वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए इन मुद्दों पर बैठक करेंगे. देश में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र, केरल में नजर आ रहा है. अकेले महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना संक्रमित 5 नई मौतों के साथ मृतकों की कुल संख्या 16 हो गई है. संक्रमित लोगों की संख्या 225 के पार पहुंच गया है.
ANI का ट्वीट:-
कोरोना की मार से पूरी दुनिया इस वक्त लड़ाई लड़ रही है. सबसे ताकतवर देश का तमगा लेकर चलने वाला अमेरिका भी कोरोना के आगे विवश है. इटली के बाद कोरोना वायरस कहीं मौत का तांडव खेल रहा है तो वो अमेरिका है. जहां हर दिन सैकड़ों लोगों की मौत हो रही है. वहीं संक्रमित लोगों की संख्या 2 लाख 15 हजार के पार पहुंच गई. विश्वभर में वैश्विक तौर पर कोविड-19 संक्रमण से 40,777 मौतों के साथ कुल 827,419 से अधिक लोगों के संक्रमित होने की बात सामने आई है.