कोरोना की मार: लॉकडाउन के कारण बजाज ऑटो की अप्रैल महीने में नहीं बिकी एक भी गाड़ी

कोविड-19 संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. देश में जो मौजूदा हालात हैं उससे इतना तो तय है कि कोरोना वायरस से जल्द राहत नहीं मिलने वाली है. कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन 3.0 आज से शुरू हो गया है. आर्थिक मोर्चे पर देश को काफी नुकसान हुआ है. देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनियों को भी कोरोना लॉकडाउन के चलते बड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा है.

बजाज डोमिनार 250 (Photo Credits: Bajaj Auto)

नई दिल्ली. कोविड-19 संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. देश में जो मौजूदा हालात हैं उससे इतना तो तय है कि कोरोना वायरस (Coronavirus in India) से जल्द राहत नहीं मिलने वाली है. कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन 3.0 आज से शुरू हो गया है. आर्थिक मोर्चे पर देश को काफी नुकसान हुआ है. देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनियों को भी कोरोना लॉकडाउन के चलते बड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा है. मारुति सुजुकी के बाद अब बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने जानकारी देते हुए बताया कि अप्रैल महीने में उनकी बिक्री पूरी तरह से शुन्य रही है. वहीं अप्रैल 2019 में बजाज ने 2,05,875  टू-व्हीलर गाड़ियां बेची थीं. इससे पता चलता है कि अप्रैल 2019 की तुलना में अप्रैल 2020 में बजाज ऑटो की बिक्री में 91 प्रतिशत की गिरावट आई है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार बजाज ऑटो की घरेलू बिक्री अप्रैल महीने में शून्य रही है. लॉकडाउन के चलते कंपनी ने एक भी दोपहिया या कमर्शियल वाहन की बिक्री भी नहीं की है.हालांकि इस दौरान कंपनी ने 32,009 दोपहिया वाहनों और 5,869 कमर्शियल वाहनों का निर्यात जरूर किया है. यह भी पढ़े-कोरोना संकट: लॉकडाउन के चलते मारुति सुजुकी की अप्रैल महीने में नहीं बिकी एक भी कार

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि इससे पहले देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया था कि अप्रैल महीने में उनकी कंपनी की एक भी कार नहीं बिकी है.वैसे कोरोना लॉकडाउन के चलते हर सेक्टर को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है.

Share Now

\