COVID-19 मरीजों की मदद के लिए आगे आए कोरोना को मात देने वाले अनुज शर्मा, बोले- 45 मिनट में किया प्लाज्मा दान, इससे बच सकती है किसी की जान
कोरोना वायरस का कोहराम देश में हावी है. इसकी चपेट में आने के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. कोरोना की वैक्सीन खोजने में भारत सहित पूरी दुनिया के देश जुटे हुए हैं. कोरोना के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी की चर्चा लगातार देश सहित पुरे विश्व में हो रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जो लोग कोविड-19 से संक्रमित मिले हैं और ठीक हुए हैं उन्ही में से प्लाज्मा को निकालकर दूसरे कोरोना वायरस संक्रमित मरीज को चढ़ाया जाता है. इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली में रहने वाले अनुज शर्मा ने प्लाज्मा डोनेट किया है
नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) का कोहराम देश में हावी है. इसकी चपेट में आने के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. कोरोना की वैक्सीन खोजने में भारत सहित पूरी दुनिया के देश जुटे हुए हैं. कोरोना के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी (Plasma Therapy) की चर्चा लगातार देश सहित पुरे विश्व में हो रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जो लोग कोविड-19 से संक्रमित मिले हैं और ठीक हुए हैं उन्ही में से प्लाज्मा को निकालकर दूसरे कोरोना वायरस संक्रमित मरीज को चढ़ाया जाता है. इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली में रहने वाले अनुज शर्मा (Anuj Sharma) ने प्लाज्मा डोनेट किया है
बता दें कि अनुज शर्मा ने कहा कि 45 मिनट के भीतर प्लाज्मा दान हो गया. यदि प्लाज्मा दान से किसी की जान बचाई जा सकती है तो हमें यह करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना पॉजिटिव से निगेटिव हुए हैं लोगों से आगे आकर मदद करने की अपील भी की. यह भी पढ़े-क्या है Plasma Therapy, जिससे COVID -19 का इलाज करने में जुटें हैं डॉक्टर्स, कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में कौन डोनेट कर सकता है प्लाज्मा? यहां जानें सब कुछ
ANI ने शेयर किया वीडियो-
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि भारत में कोरोना वायरस महामारी की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 27,892 पहुंच गई है, जबकि संक्रमण के कारण 872 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. वर्तमान में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 20 हजार 835 है. जबकि अब तक उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए 6 हजार 184 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है.