Coronavirus: बीकानेर में COVID-19 संक्रमण के चलते 60 वर्षीय महिला की मौत, राजस्थान में पॉजिटिव मामलों की संख्या 191 हुई
राजस्थान के बीकानेर में कोरोना वायरस संक्रमित एक 60 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया है. यहां कोविड-19 से संक्रमित होने वाले लोगों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में 12 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 191 हो गया है, जिसमें दिल्ली के निजामुद्दीन तबलीगी जमात में हिस्सा लेने वाले 41 लोग भी शामिल हैं.
Coronavirus Death In Rajasthan: भारत में 21 दिवसीय लॉकडाउन (Lockdown) के बावजूद कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 2547 तक पहुंच गया है, जिनमें 2322 सक्रिय केस हैं, जबकि 62 लोगों की मौत हो चुकी है और इलाज के जरिए 163 मरीज रिकवर हो चुके हैं. देश के विभिन्न राज्यों से लगातार कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं और इसकी रोकथाम के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक राजस्थान में कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के चलते एक 60 वर्षीय महिला मरीज की मौत हो गई है.
राजस्थान (Rajasthan) के बीकानेर (Bikaner) में कोरोना वायरस संक्रमित एक 60 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया है. यहां कोविड-19 से संक्रमित होने वाले लोगों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में 12 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 191 हो गया है, जिसमें दिल्ली के निजामुद्दीन तबलीगी जमात में हिस्सा लेने वाले 41 लोग भी शामिल हैं. यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस से देश में संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 2,547 हुई, पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 478 केस आए सामने, अब तक 62 लोगों की मौत
बीकानेर में 60 वर्षीय महिला की मौत
गौरतलब है कि चीन के वुहान शहर से फैला कोरोना वायरस दुनिया भर में मौत का तांडव मचा रहा है और हर कोई इस महामारी के आगे बेबस नजर आ रहा है. दुनिया के अधिकांश देशों ने कोरोना वायरस संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए लॉकडाउन का रास्ता अपनाया है. भारत में भी 14 अप्रैल तक 21 दिनों का लॉकडाउन है, बावजूद इसके संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.