नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी का प्रकोप देश में तेजी से बढ़ता जा रहा है. इस वायरस से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही हैं. कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन (Lockdown) को तीसरी बार बढ़ाया गया है. डॉक्टर, स्वास्थकर्मियों, पुलिस और आम जनता को अपनी चपेट में लेने के बाद अब यह खतरनाक वायरस सेना के जवानों को अपने शिकंजे में ले रहा है. इसी कड़ी में खबर है कि बीएसएफ (Border Security Force) के 85 नए जवान कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. कोविड-19 से संक्रमित कुल बीएसएफ जवानों की संख्या 154 पहुंच गई है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की तरफ से जानकारी देते हुए कहा गया कि सभी प्रोटोकॉल का पालन करने के बाद राजधानी दिल्ली में सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय में बुधवार से काम शुरू हुआ है. इसके साथ ही 85 नए बीएसएफ जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे पहले मुख्यालय को सैनिटाइजेशन करने के लिए सील किया गया था. यह भी पढ़े-कोरोना वायरस: सीआरपीएफ के 136, बीएसएफ के 17 जवान संक्रमित
ANI का ट्वीट-
After following all protocols Border Security Force headquarters in Delhi has been made functional today. While performing operational and essential duties, 85 more personnel have tested positive for #COVID19: Border Security Force (BSF) pic.twitter.com/94S1VoGMQp
— ANI (@ANI) May 6, 2020
ज्ञात हो कि इनमें 60 से अधिक सैनिक ऐसे हैं जिन्हें राष्ट्रीय राजधानी के जामिया और चांदनी महल इलाके में कानून व्यवस्था के मद्देनजर तैनात किया गया था. इसके साथ ही 37 जवान त्रिपुरा की सीमा से हैं.
उल्लेखनीय है कि भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बुधवार सुबह तक 49,391 पहुंच गई है. इसमें से 33,514 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं. जबकि 14 हजार 182 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इसके साथ ही देशभर में मरने वालों की संख्या 1,694 पहुंच गई है.