कोरोना का कहर जारी: बीएसएफ में कोविड-19 के 85 नए केस, संक्रमित जवानों की संख्या 150 के पार
BSF- प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credit- IANS)

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी का प्रकोप देश में तेजी से बढ़ता जा रहा है. इस वायरस से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही हैं. कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन (Lockdown) को तीसरी बार बढ़ाया गया है. डॉक्टर, स्वास्थकर्मियों, पुलिस और आम जनता को अपनी चपेट में लेने के बाद अब यह खतरनाक वायरस सेना के जवानों को अपने शिकंजे में ले रहा है. इसी कड़ी में खबर है कि बीएसएफ (Border Security Force) के 85 नए जवान कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. कोविड-19 से संक्रमित कुल बीएसएफ जवानों की संख्या 154 पहुंच गई है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की तरफ से जानकारी देते हुए कहा गया कि सभी प्रोटोकॉल का पालन करने के बाद राजधानी दिल्ली में सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय में बुधवार से काम शुरू हुआ है. इसके साथ ही 85 नए बीएसएफ जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे पहले मुख्यालय को सैनिटाइजेशन करने के लिए सील किया गया था. यह भी पढ़े-कोरोना वायरस: सीआरपीएफ के 136, बीएसएफ के 17 जवान संक्रमित

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि इनमें 60 से अधिक सैनिक ऐसे हैं जिन्हें राष्ट्रीय राजधानी के जामिया और चांदनी महल इलाके में कानून व्यवस्था के मद्देनजर तैनात किया गया था. इसके साथ ही 37 जवान त्रिपुरा की सीमा से हैं.

उल्लेखनीय है कि भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बुधवार सुबह तक 49,391 पहुंच गई है. इसमें से 33,514 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं. जबकि 14 हजार 182 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इसके साथ ही देशभर में मरने वालों की संख्या 1,694 पहुंच गई है.