कोरोना वायरस से महाराष्ट्र में 187 नए मामले दर्ज, पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1761 हुई
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 17 और लोगों की मौत हुई जिनमें अकेले 12 मौतें मुंबई में हुई। इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 127 तक पहुंच गई है।
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में शनिवार को 187 नये मामले आने के साथ राज्य में कुल कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या 1,761 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 17 और लोगों की मौत हुई जिनमें अकेले 12 मौतें मुंबई में हुई. इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 127 तक पहुंच गई है.विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक राज्य में कुल 1,761 संक्रमितों में से 1,146 अकेले मुंबई से हैं जबकि पुणे में 228 लोग कोविड-19 से पीड़ित हैं.
उन्होंने बताया कि जिन 17 मरीजों की शनिवार को मौत हुई वे मधुमेह, उच्च रक्तचाप और हृदय रोग जैसी अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दो मृतकों को क्षय रोग था. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र: कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका के चलते युवक ने ली अपनी जान
बयान के मुताबिक राज्य में अबतक 36,771 लोगों की जांच की गई है और 208 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में 38,800 लोगों को घर में ही पृथक रखा गया है जबकि 4,964 को सरकारी पृथक केंद्रों में रखा गया है.