नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रकोप से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार राजधानी दिल्ली (Delhi) में आज कोविड-19 (COVID19) के 1 हजार 2 सौ 99 नए मामले सामने आए हैं, इसके अलावा 1 हजार 8 लोग रिकवर हुए हैं. राजधानी दिल्ली में इस अवधि के दौरान कोविड-19 के चपेट में आने से 15 लोगों की मौत हुई है. राजधानी में आए इन नए मामलों के साथ ही कोरोना महामारी के कुल मामलों की संख्या 1 लाख 41 हजार 5 सौ 31 हो गई है. इन कुल मामलों में से 1 लाख 27 हजार 1 सौ 24 लोग रिकवर हुए हैं, वहीं 4 हजार 59 लोगों की मौत हुई. राजधानी दिल्ली में मौजूदा समय में कोरोना महामारी से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 10 हजार 3 सौ 48 है.
इसके अलावा दिल्ली सरकार (Government of Delhi) के अनुसार आज राजधानी में 5 हजार 7 सौ 37 RTPCR/CBNAAT/TrueNat टेस्ट और 14 हजार 6 सौ 99 रैपिड एंटीजन टेस्ट आयोजित किए गए. दिल्ली में अब तक कुल 11 लाख 20 हजार 3 सौ 18 टेस्ट किए गए है.
5,737 RTPCR/CBNAAT/TrueNat tests and 14,699 Rapid antigen tests conducted today. A total of 11,20,318 test conducted so far: Government of Delhi https://t.co/dOurQWHK81
— ANI (@ANI) August 6, 2020
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | दिल्ली में एक अगस्त तक डेंगू के 31 मामले, फीवर क्लीनिकों की स्थापना
वहीं बात करें देश के बारे में तो आज सुबह कोरोना वायरस संक्रमण के 56 हजार 2 सौ 82 नए मामले सामने आए और 9 सौ 4 लोगों की मौत हो गई. देश में आए इन नए मामलों के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 19 लाख 64 हजार 5 सौ 37 हो गई है. इनमें से 40 हजार 6 सौ 99 लोगों की मौत हुई है, वहीं 13 लाख 28 हजार 3 सौ 37 लोग ठीक हुए हैं. देश में मौजूदा समय में कोविड-19 से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 5 लाख 95 हजार 5 सौ 1 है.