महाराष्ट्र: सीएम उद्धव ठाकरे ने कोरोनावायरस को लेकर लोगों  से की अपील- घबराने की जरूरत नहीं, पीएम मोदी की बातों का दिया हवाला
पीएम मोदी व उद्धव ठाकरे (Photo Credits Facebeoeeok)

मुंबई: कोरोनावायरस (Coronavirus) को लेकर भारत सरकार के साथ ही सभी प्रदेश की सरकारे सतर्क है. इस बीच महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) भी इस महामारी को लेकर सतर्क हो गई है. कोरोनावायरस को लेकर गुरुवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने मीडिया के बातचीत में कहा कि इस बीमारी को लेकर लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. लेकिन सतर्क रहने की जरूरत है. महाराष्ट्र सरकार इस महामारी के रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठा रही है.

उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी के बातों का हवाला देते हुए कहा कि लोग होली के दौरान बड़े समारोह में शामिल होने से बचे. इसके साथ ही उद्धव ठाकरे की तरफ से कहा गया कि हमें 10 से 15 दिन और सावधान रहने की जरूरत है.  ठाकरे ने कहा, 'मैं प्रार्थना करता हूं कि होली की आग में कोरोना वायरस जल जाएं. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए होली नहीं मनाने का फैसला किया है. पीएम मोदी के इस बात का हवाले देते हुए उद्धव ठाकरे ने लोगों से होली के दौरान बड़े समारोह में शामिल होने से बचने को कहा है. यह भी पढ़े: होली पर मंडराया कोरोना वायरस का खतरा, राष्ट्रपति भवन में नहीं होगा कोई पारंपरिक समारोह- PM मोदी भी रहेंगे दूर

कोरोनावायरस को लेकर लोग घबराए नहीं:  उद्धव ठाकरे

वहीं महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के अब तक के कोई मामले नहीं पाए गए हैं. लेकिन मुंबई एयरपोर्पट पर कोरोनावायरस को लेकर यात्रियों के किये गए जांच बाद अलग रखे गए 167 यात्रियों मे से फिलहाल 9 लोग संदिग्ध के तौर पर आइसोलेशन वॉर्ड में हैं. हालंकि उनके बारे में अब तक पुष्टि नहीं हो पाई है कि उन्हें कोरोनावायरस है. ऐसे में सरकार की तरफ से इन मरीजो को लेकर कहा गया है कि इसको लेकर लोग घबराए नहीं.

गौरतलब हो कि चीन में कोरोना वायरस से अब तक 90 हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं. जबकि दुनिया भर में इस वायरस से लगभग 3,200 लोग मरे हैं. वही भारत में कोरोना वायरस से पीड़ित 30 लोग सामने आए है. भारत सरकार के लिए अच्छी बात है कि अब तक कोरोना वायरस से किसी की मौत नहीं हुई है.