दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में कोरोना संदिग्ध ने तीसरी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या करने की कोशिश, सुरक्षाकर्मियों ने युवक को बचाया; देखें वीडियो

देश में कोरोना वायरस का कोहराम बढ़ता ही जा रहा है. कोविड-19 से निपटने के लिए सभी राज्य सरकारें अपने स्तर पर काम कर रही हैं. दूसरी तरफ से कोरोना के संदिग्धों द्वारा आत्महत्या की कोशिश के मामले में लगातार सामने आ रहे है. केंद्र सहित राज्य सरकारें अपील कर रही हैं कि आम जनता लॉकडाउन और जांच के लिए जब मेडिकल स्टाफ आए सहयोग करे.

सफदरजंग अस्पताल में कोरोना संदिग्ध ने की आत्महत्या करने की कोशिश (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) का कोहराम बढ़ता ही जा रहा है. कोविड-19 से निपटने के लिए सभी राज्य सरकारें अपने स्तर पर काम कर रही हैं. दूसरी तरफ से कोरोना के संदिग्धों द्वारा आत्महत्या की कोशिश के मामले में लगातार सामने आ रहे है. केंद्र सहित राज्य सरकारें अपील कर रही हैं कि आम जनता लॉकडाउन और जांच के लिए जब मेडिकल स्टाफ आए सहयोग करे. बावजूद इसके लोग समझने को तैयार नहीं हैं. ताजा मामला राजधानी दिल्ली (Delhi) से सामने आया है.जहां कोरोना के एक संदिग्ध मरीज ने सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) के तीसरी मंजिल की खिड़की से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है.

बता दें कि अच्छी खबर यह है कि मौके पर पहुंचे दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत ने उसे समझा और बचा लिया है. रिपोर्ट के अनुसार सफदरजंग अस्पताल के वार्ड नंबर 293 में एक मरीज अचानक खिड़की के छज्जे पर चढ़ गया और  कहने लगा कि वह कोविड-19 से पीड़ित है. अगर कोई उसके पास आने की कोशिश करेगा तो वह अपनी कलाई काटकर जान दे देगा. इस शख्स को बचाने के लिए जब टीम पहुंची तो वह धमकाने लगा कि अगर कोई भी उसके पास आया तो वह उसके ऊपर थूक देगा. इस वीडियो में अपमानजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया है. यह भी पढ़े-दिल्ली पुलिस के ASI जीत सिंह ने जीती कोरोना वायरस से जंग, देश को दिया धैर्य और साहस रखने का संदेश- देखें VIDEO

ANI का ट्वीट-

वहीं इस पुरे वाकये के बाद अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों ने मामले की जानकारी दिल्ली फायर ब्रिगेड को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियो ने युवक को समझाकर नीचे उतारा और आत्महत्या करने से बचा लिया. ज्ञात हो कि राजधानी दिल्ली में कोरोना के 1893 मामले सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही 42 लोगों को जान कोरोना की वजह से हुई है. जबकि 72 लोग ऐसे हैं जो इलाज के बाद ठीक हुए हैं.

Share Now

\