चीन के हुबेई प्रांत में कोरोनावायरस से संक्रमित एक 14 माह के शिशु को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. कोरोना वायरस के संक्रमित शिशुओं में यह पहला शिशु था, जिसमें वायरस की पुष्टि हुई थी. समाचार पत्र पीपुल्स डेली चाइना ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा, "कोरोनावायरस (सीओवीआईडी-19) से संक्रमित एक 14 महीने के शिशु को गुरुवार को मध्य चीन के हुबेई प्रांत में स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. पीपुल्स डेली चाइना के अनुसार, छह दिनों से दस्त और उल्टी की शिकायत के बाद इस शिशु को 26 जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
हालांकि, उपचार के बाद भी उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जो कि कोरोनावायरस से संक्रमण का एक मुख्य लक्षण है. इसलिए उसे आईसीयू आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया. बाद में उसकी रिपोर्ट में कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. यह भी पढ़ें:- Corona Virus Death Toll: चीन में मरने वालों की संख्या 1,500 के करीब पहुंची.
चीन में बच्चों में कोरोनावायरस से संक्रमण का यह पहला मामला था, जिसमें वायरस की पुष्टि हुई थी। हुबेई प्रांत ने कोरोनावायरस के नए मामलों की जांच के लिए एक नई पद्धति को अपनाया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बुधवार को कोरोनावायरस के कुल 14,840 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 13,332 का इलाज शुरू हो चुका है. इसके अलावा 242 मौतों की पुष्टि की गई है। हुबेई प्रांत में कोरोनावायरस से संक्रमण के अभी तक कुल 48,206 मामले सामने आ चुके हैं.