केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, भारत में जल्द उपलब्ध होगी कोरोना वैक्सीन

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, भारत में जल्द उपलब्ध होगी कोरोना वैक्सीन

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Photo Credit: ANI)

नई दिल्ली: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar)ने सोमवार को कहा कि कोरोना संकट अब खत्म होने के रास्ते पर है और भारत में भी जल्द ही वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी.  जावड़ेकर ने सोमवार को यहां अंतर्राष्ट्रीय कोरोनावायरस लघु फिल्म महोत्सव के दौरान यह बात कही. उन्होंने कहा, "मैं हर किसी से यही अपील करता हूं कि एंटी बॉडीज बनने से पहले कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करते रहें." जावड़ेकर ने आमजन को आगाह करते हुए कहा कि जब तक शरीर में एंटीबॉडी विकसित नहीं हो जाती और वैक्सीन की दूसरी खुराक नहीं दे दी जाती, तब तक विशेष हिदायत बरते जाने की जरूरत है.

जावड़ेकर ने कहा कि महामारी ने दुनियाभर के देशों में बड़े संकट पैदा कर दिए हैं.हालांकि, उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत संकट को अच्छी तरह से संभालने में सक्षम है. लघु फिल्म महोत्सव में कोरोनावायरस पर बनी लघु फिल्मों के विचार को अद्भुत बताते हुए जावड़ेकर ने कहा कि एक ही विषय पर 108 देशों की 2,800 फिल्मों की भागीदारी लोगों की अपार प्रतिभा का उदाहरण है. यह भी पढ़े: Coronavirus Vaccine Update: राजस्थान में अगले साल से शुरू होगा कोरोना वैक्सीन टीकाकरण, तैयारियां हुई शुरू

गोवा में आयोजित होने वाले भारत के 51वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के बारे में उन्होंने कहा कि आईएफएफआई का आयोजन 'हाइब्रिड तरीके' से किया जाएगा. उन्होंने कहा कि लोग महोत्सव को ऑनलाइन देख सकेंगे, जबकि उद्घाटन और समापन समारोह के आयोजन में कुछ दर्शकों की मौजूदगी होगी.

उन्होंने यह भी बताया कि आईएफएफआई के इस संस्करण में 21 गैर-फीचर फिल्मों की भागीदारी देखी जाएगी. केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इस अवसर पर जावड़ेकर और उनके मंत्रालय को भारत जैसे विशाल देश में सफलतापूर्वक कोरोना वायरस के बारे में व्यापक जागरूकता पैदा करने के लिए बधाई दी.

Share Now

\