Coronavirus Vaccine Update: गुरुग्राम में 35 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को उपलब्ध होगी कोरोना वैक्सीन
वैक्सीन Photo Credits: IANS

गुरुग्राम, 26 दिसंबर: जिला स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) जिले के सरकारी और निजी अस्पतालों के लगभग 35,000 स्वास्थ्यकर्मियों के लिए उपलब्ध होगी. इसके साथ सरकारी सुविधाओं के अलावा, जिले भर के निजी अस्पतालों में कोविड-19 वैक्सीन केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे. गुरुग्राम के सिविल सर्जन वीरेंद्र यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को इम्यूनाइजेशन फॉलो इम्यूनाइजेशन (Immunization Follow Immunization) समिति की बैठक आयोजित की गई.

बैठक में विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि, बिंदू यादव, सभी निजी अस्पतालों के अधिकारी और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे. कोविड-19 टीकाकरण प्रक्रिया का विस्तार करते हुए, डिप्टी सिविल सर्जन एम.पी. सिंह ने कहा कि कोविड -19 टीकाकरण अभियान जनवरी तक जिले में शुरू हो सकता है.

यह भी पढ़ें: गुरुग्राम: जमालपुर गांव में गोदाम से 1 करोड़ रुपये के 78 स्मार्टफोन चोरी, 2 गिरफ्तार

सिंह ने कहा, "इसके लिए, हाल ही में मिनी सचिवालय में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें वैक्सीन देने की प्रक्रिया और उससे जुड़ी तैयारियों के बारे में बताया गया था. शुरूआत में यह टीका चरणबद्ध तरीके से कोरोना योद्धाओं को दिया जाएगा. यह टीका सबसे पहले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को दिया जाएगा."