नई दिल्ली, 2 अप्रैल : भारत ने अपने टीकाकरण अभियान (Vaccination Campaign) में एक नया मील का पत्थर हासिल किया है. यहां बीते 24 घंटे में 36.7 लाख से अधिक लोगों ने टीका लगवाया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. देश में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के 76वें दिन पर वैक्सीन की 36,71,242 खुराकें दी गईं. 51,215 सत्रों में इनमें से 33,65,597 लाभार्थियों ने अपना पहला टीका लगवाया, जबकि 3,05,645 ने अपना दूसरा टीका लिया. कुल मिलाकर 11,37,456 सत्रों में 6,87,89,138 से अधिक वैक्सीन की खुराकें प्रशासित कर दी गई हैं. यह शुक्रवार को सुबह सात बजे तक की रिपोर्ट है.
इनमें 83,06,269 स्वास्थ्य सेवा कर्मियों की पहली खुराक, 52,84,564 स्वास्थ्य सेवा कर्मियों की दूसरी खुराक, 93,53,021 फ्रंटलाइन वर्कर्स की पहली खुराक और 40,97,634 फ्रंटलाइन वर्कर्स की दूसरी खुराक शामिल हैं. 45 साल की उम्र से अधिक कुछ अन्य स्वास्थ्य जनित समस्याओं से पीड़ित 97,83,615 लाभार्थियों को वैक्सीन की पहली खुराक दे दी गई है, जबकि 39,401 लाभार्थियों ने अपना दूसरा टीका भी लगवा लिया है. यह भी पढ़ें : COVID-19: इंस्टाग्राम पर टीकों के बारे में “भ्रामक प्रचार” के वीडियो को लेकर मामला दर्ज
इसी तरह से 60 साल की उम्र से अधिक 3,17,05,893 लाभार्थियों को वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है, जबकि 2,18,741 ने दूसरी खुराक भी ले ली है.महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और केरल इन राज्यों में अब तक कुल खुराकों की 59.58 प्रतिशत प्रशासित की गई हैं.