नई दिल्ली, 29 दिसंबर : भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस (Coronavirus) के 16,432 मामले दर्ज किए गए, जो कि पिछले 6 महीनों में दर्ज किए गए दैनिक मामलों से सिर्फ 500 कम है. इतने कम मामले ऐसे समय में आए हैं जब केंद्र सरकार ने कहा कि यूनाइटेड किंगडम (Uk) से भारत आने वाले 6 यात्रियों में कोरोनावायरस के नए वैरिएंट का जीनोम मिला है. इसने सरकार की चिता बढ़ा दी है. नए मामलों के साथ देश में अब कोविड-19 के कुल मामले 1,02,24,303 हो गए. इसी दौरान देश में वायरस से 252 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,48,153 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Union Ministry of Health and Family Welfare) ने मंगलवार को ये जानकारी दी.
23 जून को भारत में कोरोनावायरस के 15,968 और एक दिन बाद 24 जून को 16,922 मामले दर्ज हुए थे. पिछले 24 घंटों में देश में 24,900 मरीज इस बीमारी से ठीक हुए, जिसके बाद ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 98,07,569 हो गई. देश में फिलहाल 2,68,581 मरीज सक्रिय रूप से संक्रमित हैं. रिकवरी रेट 95.83 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है. यह भी पढ़ें : Coronavirus Vaccine Update: जानिए क्या होगी टीकाकरण की प्रक्रिया
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, सोमवार को देश में 9,83,695 नमूनों की जांच की गई, जिसके बाद कुल नमूनों की जांच की संख्या 16,98,01,749 हो गई. 70 फीसदी से ज्यादा मामले 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से सामने आ रहे हैं, जिनमें केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, दिल्ली, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान, गुजरात शामिल है.