लखनऊ: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) भी अन्य राज्यों की तरह इस महामारी की चपेट में है. इस राज्य में भी हर दिन कोरोना के मामले कम होने की अपेक्षा बढे ही जा रहे हैं. जिसकी वजह से राज्य सरकार की चिंता बढ़ते ही जा रही है कि इस महामारी को वह कैसे रोके. यही वजह से है कि उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कोरोना महामारी रोकने को लेकर सख्ती बरती जा रही है. नोएडा में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर ही नोएडा पुलिस ने जिले के सभी सभी सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पूल और पार्क को 31 अगस्त तक बंद करने को लेकर निर्देश जारी किए हैं.
पुलिस की तरफ से जारी निर्देश में सामाजिक राजनीतिक, सांस्कृतिक, खेल, सामूहिक, मनोरंजन, धार्मिक आदि कार्यक्रमों पर 31 अगस्त तक बंद रखने को लेकर निर्देश जारी हुआ है. इसके साथ ही पुलिस के तरफ से जारी निर्देश में हर हफ्ते शुक्रवार रात के 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक आवश्यक सेवाओ में लगे आदि लोगों को छोड़कर सभी को घर से बाहर निकलने प्रतिबन्ध लगाया गया है. यह भी पढ़े: नोएडा: कोरोना वायरस को मात देकर अस्पताल से निकली 104 साल की बुजुर्ग महिला
All cinema halls, gyms, swimming pools and amusement parks to remain closed till August 31: Noida Police pic.twitter.com/LzKLe6nB99
— ANI UP (@ANINewsUP) July 31, 2020
पुलिस के निर्देश में बुजुर्ग, बच्चे, गर्भवती महिलाओं को घर में रहने को लेकर आदेश दिया गया हैं. इसके साथ ही घर से बाहर निकलने पर लोगों को मास्क लगाने की बात कही गई है. पुलिस के निर्देश में सार्वजनिक स्थानों पर थूकने को लेकर भी मना किया गया है.
बता दें कि नोएडा में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते पुलिस को यह फैसला लेना पड़ा हैं. क्योंकि नोएडा में हर दिन कोरोना के मामले कम होने की अपेक्षा बढ़ते ही जा रहे हैं. शुक्रवार को नोएडा में कोरोना के 133 नए मामले पाए जाने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5203 हो गई है.