कोरोना संकट: Zomato के बाद Swiggy ने किया कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान, 1,100 लोगों की नौकरी पर खतरा
ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने सोमवार को ऐलान किया कि अगले कुछ दिनों में वह 1,100 कर्मचारियों की छंटनी करेगी. स्विगी के को-फाउंडर और CEO श्रीहर्ष मजेटी ने सोमवार को कंपनियों के कर्मचारियों इमेल लिखा.
कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में लॉकडाउन (Lockdown) की अवधि को बढ़ा दिया है. देशभर में 31 मई तक लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन का असर अब अलग-अलग सेक्टर्स के लोगों पर दिखाई दे रहा है. ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) ने सोमवार को ऐलान किया कि अगले कुछ दिनों में वह 1,100 कर्मचारियों की छंटनी करेगी. स्विगी के को-फाउंडर और CEO श्रीहर्ष मजेटी ने सोमवार को कंपनियों के कर्मचारियों को इमेल लिखा. मजेटी ने इस मेल में लिखा कि स्विगी के लिए आज का दिन बेहद दुखदायी है. हमें इस कठिन और दुर्भाग्यपूर्ण वक्त से गुजरना पड़ रहा है.
श्रीहर्ष मजेटी ने लिखा, "दुखद तौर पर हमें अपने 1,100 कर्मचारियों को खुद से अलग करना पड़ रहा है. कंपनी ने हर ग्रेड और हर फंक्शन में यह कटौती करने का फैसला लिया है. उन्होंने लिखा, लॉकडाउन का फूड डिलीवरी बिजनस पर गहरा असर पड़ा है और कुछ वक्त तक यह बरकरार रहेगा, हालांकि आने वाले समय में इसके पटरी पर आने की पूरी उम्मीद है. हमें अपनी कंपनी में कर्मचारियों की संख्या कम करने और आने वाले वक्त में किसी तरह की अनिश्चितता से निपटने के लिए लागत कम करने की जरूरत है.'
मजेटी ने कहा, 'हम उन बिजनस को बंद करने जा रहे हैं, जो या तो पूरी तरह अस्थिर होने जा रहे हैं या फिर अगले 18 महीनों तक अत्यधिक प्रासंगिक नहीं रहेंगे. सबसे ज्यादा असर कंपनी के क्लाउड किचन बिजनस पर पड़ेगा. यह भी पढ़ें- Lockdown 4.0: अमेजन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और ई-कॉमर्स कंपनियों को बड़ी राहत, देशभर में गैर-आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी की अनुमति.
स्विगी के सीइओ ने अपने कर्मचारियों से कहा कि हालांकि COVID-19 महामारी का असर डिलीवरी बिजनेस और ई-कॉमर्स पर लंबे समय तक नहीं रहेगा. लेकिन फिर भी मौजूदा स्थिति कब तक बरकरार रहेगी इसका अनुमान लगाना फिलहाल मुश्किल है.
कंपनी के सीईओ ने कहा कि जिन कर्मचारियों की छंटनी की जाएगी, उन्हें कम से कम तीन महीने का वेतन, एक्सीलिरेटेड वेस्टिंग, दिसंबर तक हेल्थ इंश्योरेंस और कंपनी के साथ उन्होंने जितने साल बिताए, उसमें हर साल के लिए एक महीने महीने की सैलरी उन्हें दी जाएगी. बता दें कि इससे पहले जोमैटो ने 520 कर्मचारियों की छंटनी का फैसला लिया था.