नई दिल्ली, 7 अप्रैल: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि बीते 24 घंटों में भारत में कोविड-19 के 6,050 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसी अवधि में 3,320 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए. जिसके चलते महामारी से उभरने वालों की कुल संख्या 4,41,85,858 हो गई है. रिकवरी रेट फिलहाल 98.75 फीसदी है. यह भी पढ़ें: COVID-19 Update: देश में 203 दिन बाद कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 5,335 दैनिक मामले आए सामने
डेली पॉजिटिविटी रेट 3.39 प्रतिशत है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 3.02 प्रतिशत है. वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 28,303 है. इसी अवधि में 1,78,533 कोरोना टेस्ट किए गए। जिसके चलते अभी तक कुल मिलाकर 92.25 करोड़ कोविड टेस्ट किए गए. पिछले 24 घंटों में कुल 2,334 वैक्सीन की डोज दी गई हैं, जिससे वैक्सीनेशन की कुल संख्या 220.66 करोड़ हो गई है.