Coronavirus Cases in India Update: भारत में कोरोना मामलों की संख्या 97 लाख के पार, अब तक 1.40 लाख संक्रमित पीड़ितों की हुई मौत
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 8 दिसंबर: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायस (Coronavirus) के 26,567 नए मामले सामने आने और 385 मौतें होने के साथ मंगलवार को देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 97,03,770 हो गई, जबकि अब तक 1,40,958 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी दी. यह हाल के महीनों में देखी गई सबसे कम वृद्धि है. अब तक 91,78,946 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 3,83,866 सक्रिय मामले हैं.

रिकवरी दर 94.59 प्रतिशत है, और मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है. महाराष्ट्र 18,55,341 मामलों के साथ अब तक सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है. कोरोना के 70 प्रतशित से अधिक दैनिक नए मामले 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों--महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, केरल, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश में दर्ज किए गए.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases Update in Iran: ईरान में COVID19 से संक्रमित 50 हजार से अधिक की हुई मौत, कुल संक्रमितों का आकड़ा 10 लाख के पार

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोरोना के 1,674 नए मामले सामने आए. इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 3,818 लोगों के ठीक होने और 63 मौतें होने की जानकारी सामने आई. जो दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों से पता चला है.

इस बीच, पिछले 24 घंटों में 53,207 परीक्षण किए जाने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में पॉजिटिविटी दर गिरकर 3.15 प्रतिशत हो गई है. जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार वैश्विक कोरोनोवायरस मामलों की कुल संख्या 67,535,605 हो चुकी है जबकि दुनियाभर में 1,543,237 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं.