जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर बने बेली ब्रिज (Bailey Bridge) दस जनवरी को भूस्खलन की वजह से क्षतिग्रस्त होकर गिर गया था. जिसकी वजह से यातायात बाधित हो गया था. इस वजह से लोगों को एक तरफ से दूसरी तरफ आने जाने में दिक्कत हो रही थी. लोगों की परेशानियों को दूर करने के लिए नये ब्रिज बनाने के लिए सीमा सड़क संगठन (BRO) को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई. जिस काम को बीआरओ के जवानों ने करना शुरू किया और दिन रात काम कर महज 60 घंटे के अंदर इस ब्रीज को बनाकार तैयार कर दिया. शनिवार को इसका ट्रायल सफल होने के बाद इसे आम लोगों के लिए खोल दिया गया.
वहीं इससे पहले बेली पुल के निर्माण में लगे सीमा सड़क संगठन (BRO) के मुख्य अभियंता ब्रिगेडियर आई के जग्गी (Brigadier IK Jaggi) ने कहा था कि रामबन जिले में केला मोड़ के पास 120 फुट लंबे बेली पुल का 40 फीसदी काम पूरा हो चुका है. कश्मीर की लाइफ लाइन कहलाने वाले इस हाईवे पर यातायात फिर से शुरू करने में मदद करने के लिए कठोर सर्दी के बावजूद बीआरओ के जवान दिन-रात जुटे हुए हैं. जिसे आज पूरा कर लिया गया. यह भी पढ़े; Surgical Strike 2: भारतीय वायुसेना के जबावी कार्रवाई में मसूद अजहर को बड़ा झटका, 25 सीनियर कमांडर के मारे जाने की खबर!
Construction of Bailey Bridge at Kela Morh in Ramban on Jammu-Srinagar National highway completed in just 60 hrs by Border Roads Organisation, trial run was carried out today.
Brigadier IK Jaggi, chief Engineer project Beacon of BRO says, "By evening, traffic will resume on it" pic.twitter.com/oGX2HcckoF
— ANI (@ANI) January 16, 2021
बता दें कि जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर दस जनवरी को शाम करीब 6 बजे भूस्खलन के कारण ब्रिज के शुरुआती हिस्से की सुरक्षा दीवार गिर गई थी, जिसके कारण घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला यह एकमात्र राजमार्ग बाधित हो गया था. इसकी वजह से यहां वाहनों की आवाजाही बंद हो गई थी. जिसे बनाने की जिम्मेदारी बीआरओ को सौंपी गई थी.