Chamoli Avalanche: चमोली हादसे पर बड़ा अपडेट! सेना ने दो और शव बरामद किए, कुल 7 की मौत एक की तलाश अभी भी जारी (Watch Video)
(Photo Credits Pixabay)

Chamoli Avalanche: उत्तराखंड के चमोली जिले में आए हिमस्खलन के बाद बचाव अभियान जारी है. सेना ने रविवार को दो और मजदूरों के शव बरामद किए, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है. एक मजदूर अब भी लापता है, जिसकी तलाश जारी है. सेना, आईटीबीपी, वायुसेना और अन्य एजेंसियां रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं. सेना के प्रवक्ता (PRO) लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि 28 फरवरी को आए हिमस्खलन के बाद बर्फ में फंसे कुल 54 मजदूरों में से अब तक 53 को सुरक्षित निकाल लिया गया है,

सरकार और सेना पूरी ताकत से लापता मजदूर की तलाश कर रही है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही बचाव दल उसे भी सुरक्षित बाहर निकालने में सफल होंगे.

ये भी पढें: Uttarakhand Avalanche Update: उत्तराखंड के चमोली में हिमस्खलन से चार लोगों की मौत, बचाव अभियान जारी

सेना ने दो और शव बरामद किए

शवों को एयरलिफ्ट कर जोशीमठ लाया गया

घायलों को जोशीमठ आर्मी अस्पताल पहुंचाया गया

भारतीय वायुसेना के चीता हेलिकॉप्टरों की मदद से घायलों को जोशीमठ आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर ऊंचाई वाले इलाकों में निर्माण कार्य फिलहाल रोक दिए हैं, क्योंकि हिमस्खलन का खतरा अभी भी बना हुआ है.

मौसम बना चुनौती, पर बचाव कार्य जारी

शनिवार शाम भारी बर्फबारी के कारण अभियान रोकना पड़ा था, लेकिन रविवार सुबह मौसम थोड़ा साफ होने के बाद फिर से ऑपरेशन शुरू कर दिया गया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि सेना, आईटीबीपी, वायुसेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मिलकर बचाव कार्य कर रही हैं.

बचाव कार्यों में थर्मल इमेजिंग कैमरे, ग्राउंड-पेनेट्रेटिंग रडार और ड्रोन तकनीक का उपयोग किया जा रहा है. वायुसेना के Mi-17 हेलिकॉप्टर से अत्याधुनिक खोजी उपकरणों को भी मौके पर पहुंचाया गया है.