Wayanad Bridge Video : केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड होने के बाद काफी तबाही मची है. इस हादसे में अब तक सैकड़ो लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में सड़कें बह गई है.जिसके कारण लोगों को रेस्क्यू करने में परेशानी आ रही थी, अब ऐसे में भारतीय सेना ने रिकॉर्ड समय में 190 फीट लंबा बेली ब्रिज बनाया है.
भारतीय सेना की दो महिला अधिकारियों, मेजर सीता शेल्के और मेजर अनीश ने फ्रंट से लीड करके 190 फुट लंबा ये बेली पुल तैयार करवाया है. इससे बचाव और राहत के काम में आसानी हो गई है.इस काम में 150 से ज्यादा जवान डटे रहे. ये भी पढ़े :Wayanad landslide: वायनाड के जंगल में फंसे आदिवासी परिवार के लिए फरिश्ते बनकर पहुंचे वन अधिकारी, सुरक्षित निकाला
देखें वीडियो :
भारतीय सेना ने वायनाड में रिकॉर्ड समय में बनाया 190 फीट लंबा बेली ब्रिज #bhopal #india #emtnews #indianmedia #MPNews #music #entertainment #madhyapradesh #indianarmy pic.twitter.com/masPbvP44d
— EMT NEWS - SACHIN MISHRA (@p981gy3JG2hiccj) August 3, 2024
भारतीय सेना के मद्रास इंजीनियरिंग समूह ने केरल भूस्खलन से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र को जोड़ने के लिए 190 फीट लंबे बेली ब्रिज का निर्माण किया है. मेटल से बने इस पुल का निर्माण रेकॉर्ड समय में पूरा किया गया है. सेना ने इस पुल को रातभर में बना डाला.
सेना के अधिकारियों ने बताया कि पुल बनाने का काम बुधवार रात 9 बजे शुरू हुआ और गुरुवार शाम 5:30 बजे पूरा हुआ. कर्नाटक और केरल उप-क्षेत्र के जीओसी मेजर जनरल वीटी मैथ्यू ने 24 टन भार वहन करने की क्षमता वाले इस पुल के पूरा होने के बाद अपने आधिकारिक वाहन से पुल पार किया.
इस दौरान मेजर जनरल मैथ्यू ने कहा, "इस पुल से राहत सामग्री और बचाव दल को पहुंचाने में मदद मिलेगी.' उन्होंने कहा, "पुल से अधिक लोगों के मिलने की उम्मीद है. हम हर जगह तलाश कर रहे हैं. इससे पहले, बचावकर्मियों ने फंसे हुए लोगों की मदद करने के लिए भूमि के बीच अस्थायी लकड़ी के पुल बनाए थे. हालांकि, बुधवार को भारी बारिश के कारण वे अस्थायी पुल ढह गए.