Baba Siddique Murder Case: मुंबई के बांद्रा इलाके में हुए महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों की पहचान की है, जिनमें से 3 को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुंबई क्राइम ब्रांच ने फरारा चल रहे तीसरे संदिग्ध आरोपी प्रवीण लोनकर को रविवार शाम पुणे से हिरासत में लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हत्या की साजिश पटियाला जेल में रची गई थी. जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्यों ने इस हत्याकांड की योजना बनाई. खास तौर पर मोहम्मद जीशान अख्तर का नाम सामने आया है, जो इस पूरी साजिश का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है.
जीशान को 2022 में जालंधर पुलिस ने हत्या और डकैती के आरोप में गिरफ्तार किया था, लेकिन इसी साल जून में उसे जेल से रिहा कर दिया गया. इसके बाद उसने हरियाणा के कैथल में गुरमेल सिंह से मुलाकात की और योजना पर काम शुरू किया.
40 दिन रेकी के बाद हत्या को दिया अंजाम
पुलिस की जांच में पता चला है कि जीशान ही अन्य आरोपियों को सिद्दीकी की लोकेशन और बाकी जानकारियां देता रहा. साजिश को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने करीब 40 दिन तक मुंबई में डेरा डालकर रेकी की थी. उन्होंने सिद्दीकी के घर और ऑफिस की लगातार निगरानी की. 12 अगस्त की रात, जब लोग बांद्रा में विजयादशमी के मौके पर पटाखे फोड़ रहे थे, तभी मौका देखकर हमलावरों ने बाबा सिद्दीकी पर गोलियां चलाईं. तीन हमलावरों ने गाड़ी से उतरते ही 6 राउंड फायरिंग की, जिसमें तीन गोलियां सिद्दीकी को लगीं. उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
पेपर स्प्रे का इस्तेमाल करने वाले थे आरोपी
मुंबई पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने हत्या से पहले पेपर स्प्रे का भी इंतजाम किया था. उनकी योजना थी कि पहले सिद्दीकी पर स्प्रे कर उन्हें अंधा कर दें और फिर फायरिंग करें, लेकिन समय की कमी के चलते उन्होंने सीधे फायरिंग कर दी.
तीन आरोपी गिरफ्तार, 3 की तलाश जारी
हत्या की इस साजिश में शामिल धर्मराज कश्यप और गुरमेल सिंह को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके बाद पुलिस ने प्रवीण लोनकर को भी पकड़ा, लेकिन मुख्य साजिशकर्ता जीशान अख्तर, शुभम लोनकर और शिवकुमार अब भी फरार हैं. गिरफ्तार किए गए धर्मराज कश्यप ने कोर्ट में खुद को नाबालिग बताया, लेकिन बोन ऑसिफिकेशन टेस्ट के बाद पता चला कि वह बालिग है.
पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अब फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है. उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा.