Baba Siddique Funeral: एनसीपी नेता व पूर्व मंत्री की हत्या के बाबा सिद्दीकी को रविवार को मरीन लाइंस के बड़ा कब्रिस्तान में राजकीय सम्मान देकर दफ़नाय गया. पूर्व मंत्री को मरीन लाइंस के बड़ा कब्रिस्तान लाने से पहले उनके बांद्रा पाली हिल आवास के पास जनाजे की नमाज पढ़ी गई. जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को मरीन लाइंस ले जाया गया. जहां पर उन्हें राजकीय सम्मान देने के बाद उनके दफनाया गया.
मरीन लाइंस के बड़ा कब्रिस्तान में बाबा सिद्दीकी को सुपुर्द-ए-खाक किया जा रहा था. उस समय एनसीपी प्रमुख अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल समेत पार्टी के कई नेता मौजूद रहे. कब्रिस्तान में मौजूद हर किसी ने उन्हें नाम आंखों से विदाई दी. वहीं जब बाबा सिद्दीकी को उनके आवास से कब्रिस्तान लाया जा रहा था. उस समय लोगों की बड़ी भीड़ देखी गई. यह भी पढ़े: Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद महाराष्ट्र सरकार का फैसला, CM एकनाथ शिंदे समेत दोनों डिप्टी सीएम फडणवीस और अजित पवार के आवास की सुरक्षा बढ़ी
बाबा सिद्दीकी सुपुर्द-ए-खाक:
#WATCH | NCP leaders including Praful Patel, Chhagan Bhujbal and Ajit Pawar present at the Bada Qabrastan during the last rites of Baba Siddique pic.twitter.com/0giBxI8Lrl
— ANI (@ANI) October 13, 2024
देखें वीडियो:
#WATCH | Mumbai: Baba Siddique's mortal remains taken for burial after he was accorded with state honour
Visuals from Bada Qabrastan, Mumbai Lines pic.twitter.com/azWf8NY7XU
— ANI (@ANI) October 13, 2024
राजकीय सम्मान के साथ दी गई विदाई:
#WATCH | Mumbai: State honour was accorded to Baba Siddique
His mortal remains are being taken for last rites which will be performed with full state honour at Bada Qabrastan, in Mumbai lines pic.twitter.com/4ji4zd2ZeZ
— ANI (@ANI) October 13, 2024
बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं तीन आरोपी भी फरार है. जिनकी मुंबई पुलिस ने पहचान कर ली है. पुलिस का दावा है कि सभी आरोपियों को जल्तीद से जल्द गिरफ्तार कर लिया जायगा. आरोप है कि हत्या किसी और ने नहीं बल्कि बिश्नोई गैंग का इस हत्या के पीछे हाथ है. क्योंकि उसने हत्या के बाद सोशल मीडिया पर के पोस्ट कर इसकी जिम्मेदारी ली है.
आरोपियों के नाम:
पुलिस ने बताया था कि आरोपियों के नाम शिवा, धर्मराज और गुरमेल हैं. शिव और धर्मराज उत्तर प्रदेश के बहराइच के रहने वाले हैं. इन दोनों का कोई पिछला आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है, जबकि गुरमेल हरियाणा का रहने वाला है. धर्मराज और गुरमेल को गिरफ्तार कर लिया गया है. शिवा फरार है. बताया जा रहा है कि उसे इस हत्या की सुपारी दी गई थी. अब चौथे आरोपी की पहचान मोहम्मद जीशान अख्तर के रूप में की गई है. वहीं देर रात मुंबई पुलिस ने मामले में एक अरु आरोपी को गिरफ्तार किया है.
शनिवार की रात हुई हत्या:
शनिवार की रात दुर्गा विसर्जन जुलूस के दौरान पटाखे फोड़े जा रहे थे. तब ही घात लगाकर बाबा पर हमला किया गया. पटाखों के शोर के बीच गोली चलाई गई जिससे फायरिंग की आवाज नहीं सुनाई दी. फायरिंग के बाद तीनों हमलावर भाग गए थे। करीब 50 मीटर की दूरी पर भीड़ ने दो आरोपियों को पकड़ लिया था. (इनपुट एजेंसी)