कांग्रेस की सोच विकास विरोधी, 70 साल से कुछ नहीं किया... राजस्थान के बाड़मेर में बोले PM मोदी

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा, 'कांग्रेस की सोच ही विकास विरोधी है. ये लोग देश के सीमावर्ती गांवों को देश के आखिरी गांव कहते हैं...ये सीमावर्ती ज़िलों को और सीमावर्ती गांवों को जानबूझकर विकास से वंचित रखते थे.

PM Modi in Barmer | ANI

बाड़मेर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में एक बार फिर 400 पार का नारा दिया. पीएम मोदी ने कहा, ये चुनाव दल का नहीं देश का चुनाव है इसलिए आज पूरा देश कह रहा है 4 जून 400 पार...फिर एक बार मोदी सरकार...यहां के लोगों ने हमेशा मुझे बोला है कि मोदी जी आप देश के दुश्मनों को सबक सिखाओ, बाड़मेर जिताने की ज़िम्मेदारी हमारी...आप इस बार भी पहले से ज्यादा वोटों से भाजपा को जिताएंगे ये मेरा पक्का विश्वास है. Read Also: हिम्मत है तो कोई वापस लाकर दिखाए 370, जम्‍मू-कश्‍मीर के उधमपुर से PM मोदी ने विपक्ष को दी चुनौती.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा, 'कांग्रेस की सोच ही विकास विरोधी है. ये लोग देश के सीमावर्ती गांवों को देश के आखिरी गांव कहते हैं...ये सीमावर्ती ज़िलों को और सीमावर्ती गांवों को जानबूझकर विकास से वंचित रखते थे और कहते थे कि सीमा के पास विकास होगा तो दुश्मन देश के भीतर आकर कब्ज़ा करने की संभावना बढ़ जाएगी. क्या हम इतने बुज़दिल हैं कि हम बढ़िया रास्ते बनाएंगे तो दुश्मन उसपर चढ़ जाएगा... हम सीमावर्ती गांवों को आखिरी नहीं देश का प्रथम गांव मानते हैं.'

PM मोदी ने कहा, 70 साल तक किसी ने इन माताओं और बहनों की नहीं सुनीं. जब आपने आपके बेटे मोदी को सेवा करने का मौका दिया मैंने जल जीवन मिशन शुरू करके इस त्रासदी को खत्म करने का बीड़ा उठाया. हमने राजस्थान के 50 लाख घरों तक पानी पहुंचाया है लेकिन जितने दिन राजस्थान में कांग्रेस सरकार रही उसने जल जीवन मिशन में भी जमकर भ्रष्टाचार किया.

Share Now

\