राहुल गांधी ने लापता पायलट को लेकर जताई चिंता, कहा- उम्मीद है वो सही सलामत वापस लौटेंगे
राहुल गांधी (Photo Credtis ANI)

नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के एयर स्ट्राइक (Air Strike) से तिलमिलाए पाकिस्तान की वायुसेना ने बुधवार को एलओसी (LoC) के अदंर दाखिल होकर हवाई हमला करने की कोशिश किया, लेकिन भारतीय वायुसेना के जाबाजों ने उनके मंसूबों पर पानी फेरते हुए उन्हें खदेड़ दिया. वायुसेना के इस कार्रवाई में भारत का एक मिग-21 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया. जिसके पायलट अभिनंदन वर्थमान (Abhinandan Varthaman) थे वे तब से ही लापता है. उनके लापता होने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनके सलामती के लिए दुआ करते हुए चिंता जाहिर किया है.

राहुल गांधी विपक्षी 21 पार्टियों के साथ एक संयुक्त बैठक करने के बाद लापता भारतीय पायलट की सकुशल वापसी की कामना की है. राहुल गांधी ने कहा कि देश में सुरक्षा हालात पर तमाम विपक्षी नेताओं ने चिंता जाहिर की है. राहुल गांधी ने इस दौरान विपक्षी दलों के नेताओं के साथ मिलकर पाकिस्तान की ओर से की गई कार्रवाई की कड़ी निंदा भी किया है.

वहीं इस दौरान राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विपक्षी नेताओं ने सरकार से अपील की है कि भारत की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए सभी विपक्षी दलों को भरोसे में लिया जाए.