भारत-चीन तनाव: राहुल गांधी ने वीडियो शेयर कर पीएम मोदी से फिर पूछा सवाल, कहा- सैटेलाइट फोटो में  साफ दिख रहा है चीन ने भारत के इस हिस्से में कब्जा किया है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली: भारत-चीन के बीच पैदा हुए तनाव के बाद से ही कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ट्वीट कर लगातार पीएम मोदी (PM Modi) पर हमला करते हुए सवाल पूछ रहे हैं. एक दिन पहले राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर भारतीय भू्-भाग चीन को सौंपे जाने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने चीनी आक्रामकता के आगे भारतीय भू-भाग चीन को सौंप दिया है. वहीं रविवार को उन पर तंज कसते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी वास्तव में ‘‘सरेंडर मोदी’’ हैं.  रविवार को ही राहुल गांधी ने एक वीडियो जारी करते हुए प्रधानमंत्री से चीन को लेकर सवाल किया है.

कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक न्यूज चैनेल के वीडियो को शेयर करते हुए ट्वीट किया है.  जिसमें उन्होंने लिखा है कि प्रधानमंत्री ने कहा- ना कोई देश में घुसा, ना ही हमारी ज़मीन पर किसी ने कब्ज़ा किया.  लेकिन सैटेलाइट फ़ोटो साफ़ दिखाती हैं कि चीन ने पैंगोंग झील के पास भारत माता की पावन धरती पर कब्ज़ा कर लिया है. यह भी पढ़े: कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना, कहा- पीएम ने चीन को भारतीय क्षेत्र आत्मसमर्पित कर दिए

राहुल गांधी का ट्वीट:

राहुल गांधी यह ट्वीट पीएम मोदी के उस बयान को लेकर है. दरसल शुक्रवार को भारत चीन के बीच पनपे तनाव के बाद  पीएम मोदी  ने सर्वदलीय नेताओं की बैठक बुलाई थी. बैठक के उन्होंने अपने के बयान में कहा कि ना कोई भारतीय सीमा में घुसा, ना ही हमारी किसी चौकी पर कब्जा हुआ है. प्रधानमंत्री के इस जवाब को लेकर ही उन्होंने वीडियो को शेयर करते के बार फिर से प्रधानमंत्री से भारत चीन के तनाव को लेकर सवाल पूछा है.

बता दें कि लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून की रात चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में एक कर्नल सहित 20 भारतीय सैन्य कर्मी शहीद हो गए थे, जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बहुत बढ़ गया. (इनपुट भाषा)