भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से बालाकोट बमबारी का सच बताने की अपील की और पुलवामा (Pulwama Attack) में हुए आतंकी हमले को दुर्घटना करार दिया. सिंह ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं, जिनमें पुलवामा में सुरक्षा बलों की शहादत के साथ ही वायुसेना की एयर स्टाइक (Air Strike) को लेकर सवाल किए गए हैं.
दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट में कहा है, "क्या है बालाकोट बमबारी का सच. हमें हमारी सेना पर उनकी बहादुरी पर गर्व है और पूरा विश्वास है।. सेना में मैंने मेरे अनेकों परिचित व निकट के रिश्तेदारों को देखा है कि किस प्रकार वे अपने परिवारों को छोड़कर हमारी सुरक्षा करते हैं। हम उनका सम्मान करते हैं. किन्तु पुलवामा दुर्घटना के बाद हमारी वायुसेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद कुछ विदेशी मीडिया में संदेह पैदा किया जा रहा है, जिससे हमारी भारत सरकार की विश्वसनीयता पर भी प्रश्नचिन्ह लग रहा है." यह भी पढ़े: ममता बनर्जी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- केंद्र को पुलवामा हमले की जानकारी पहले से थी
हमें हमारी सेना पर उनकी बहादुरी पर गर्व है व सम्पूर्ण विश्वास है। सेना में मैंने मेरे अनेकों परिचित व निकट के रिश्तेदारों को देखा है किस प्रकार वे अपने परिवारों को छोड़ कर हमारी सुरक्षा करते हैं। हम उनका सम्मान करते हैं।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 5, 2019
सिंह ने बालाकोट में मारे गए आतंकियों की संख्या को लेकर भी सवाल किए हैं। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा है, "प्रधानमंत्री जी आपकी सरकार के कुछ मंत्री कहते हैं 300 आतंकवादी मारे गए, भाजपा अध्यक्ष कहते हैं 250 मारे हैं, योगी आदित्यनाथ कहते हैं 400 मारे गए और आपके मंत्री एस. एस. अहलूवालिया कहते हैं एक भी नहीं मरा. और आप इस विषय में मौन हैं. देश जानना चाहता है कि इसमें झूठा कौन है."एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा है, "मोदी जी सवाल न सियासत का है, न सत्ता का. सवाल उन बिलखती बहनों का है, जिन्होंने अपने भाई खोए हैं, सवाल उस मां का है, जिसके लाडले की शहादत हुई है और सवाल उस वीरांगना का है, जिसने अपना पति खोया है. इनके सवालों के जवाब आप कब देंगे?" यह भी पढ़े: एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की संख्या को लेकर विपक्ष ने अमित शाह को घेरा, पूछा- उन तक कैसे पहुंची ऐसी गोपनीय सूचना
सिंह ने भाजपा पर सेना की एयर स्टाइक से राजनीतिक लाभ उठाने का आरोप लगाते हुए एक दूसरे ट्वीट में कहा है, "आप, आपके वरिष्ठ नेता व आपकी पार्टी सेना की सफलता को जिस प्रकार से केवल अपनी सफलता साबित कर चुनावी मुद्दा बनाने का प्रयास कर रहे हैं, वह हमारे देश के सुरक्षाकíमयों की बहादुरी और समर्पण का अपमान है। देश का हर नागरिक भारतीय सेना व समस्त सुरक्षाकíमयों का सम्मान करता है."