मलमास शुरू होने से पहले कांग्रेस को चुनना होगा MP-राजस्थान का सीएम, नहीं तो करना पड़ सकता है 1 महीने का लंबा इंतजार
राहुल गांधी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी (BJP) को करारी शिकस्त देने के बाद कांग्रेस (Congress) के लिए अब सबसे कठीन काम मुख्यमंत्री पद के लिए चेहरे की तलाश करना है. इसके लिए कांग्रेस अलाकलम अपने शीर्ष नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ माथापच्ची में जुटी हुई है. लेकिन कांग्रेस को यह काम करने में थोड़ी जल्दी दिखानी पड़ेगी और तीनों राज्यों के लिए सीएम के नाम का ऐलान महज अगले दों दिनों में ही करना पड़ेगा.

दरअसल हिंदू मान्यताओं के अनुसार 16 दिसंबर 2018 से मलमास/खरमास लग जाएगा. इसके बाद करीब एक महीने तक किसी भी प्रकार के शुभ कार्य के लिए कोई मुहूर्त नहीं है. हालांकि अबकी बार 14 दिसंबर तक ही शुभ कार्य किए जा सकते है. मलमास अगले साल 15 जनवरी को समाप्त होगा. यानि कि जो शुभ कार्य इन दो दिनों में नहीं होगा, वे 15 जनवरी के बाद ही होंगे.

यह भी पढ़े- कमलनाथ होंगे मध्यप्रदेश के अगले मुख्यमंत्री, राहुल गांधी जल्द कर सकते है नाम का ऐलान: सूत्र 

इसलिए अगर राहुल गांधी तीनों राज्यों में अपने नए मुख्यमंत्रियों का चुनाव जल्दी से नहीं करते है तो उन्हें भी अच्छे मुहूर्त के लिए लगभग 1 महीने का लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. मतलब 15 जनवरी 2018 के बाद ही नए मख्यमंत्री शपथ लें सकते है.

पांच राज्यों के चुनावी परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें 

बता दें कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को जारी नतीजों में राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में कांग्रेस की जीत हुई है. जबकि तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने भारी जीत दर्ज कराई है, और वहीं मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर दिया है.

केसीआर गुरुवार को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के प्रमुख केचंद्रशेखर राव राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में गुरुवार को शपथ लेंगे. केसीआर का यह लगातार दूसरा कार्यकाल होगा. तेलंगाना से जुड़े सूत्रों ने कहा कि वह राजभवन में दोपहर बाद 1.30 बजे आयोजित समारोह में शपथ लेंगे. राज्यपाल ई.एस.एल नरसिम्हन उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.