कांग्रेस और उसके साथी आदिवासियों को कभी ऊंचाई पर नहीं देख सकते: पीएम मोदी
PM Narendra Modi (Photo Credits ANI)

गुमला, 10 नवंबर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को झारखंड के गुमला हवाई अड्डा मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस, झामुमो और राजद को आदिवासियों का दुश्मन करार दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके साथी आदिवासियों को ऊंचाई पर नहीं देख सकते. भाजपा ने आदिवासी समाज की बेटी द्रौपदी मुर्मू को देश का राष्ट्रपति बनाया, पर द्रौपदी मुर्मू के साथ कांग्रेस का क्या व्यवहार रहा है, ये पूरा देश जानता है. कांग्रेस ने उन्हें राष्ट्रपति चुनाव में हराने के लिए पूरी ताकत लगा दी. झारखंड में चंपई सोरेन के साथ जो हुआ, ये उनकी इसी सोच का नतीजा है.

पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनाव में झारखंड में मुझे जहां-जहां जाने का अवसर मिला, वहां हर रैली पहले वाली रैली का रिकॉर्ड तोड़ देती है. गुमला की रैली में आए लोगों की भीड़ बताती है कि हवा का रुख क्या है. उन्होंने कहा कि झारखंड में घुसपैठ रोकने और झारखंड की पहचान बचाने के लिए यहां भाजपा सरकार चाहिए. नौजवानों को नौकरी और महिलाओं को सुरक्षा मिले, इसके लिए भाजपा की सरकार चाहिए. आज आदिवासी, ओबीसी और दलितों की पहली पसंद भाजपा और एनडीए है. यह भी पढ़ें : केंद्र, राज्यों से वामपंथी उग्रवाद के कारण विस्थापित गोट्टीकोया आदिवासियों के लिए कदम उठाने का आग्रह

उन्होंने झामुमो और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दोनों पार्टियों ने झारखंड को हमेशा पिछड़ा रखा है, जबकि भाजपा और एनडीए ने झारखंड को बड़ी-बड़ी योजनाओं का केंद्र बनाया है. पहले दिल्ली से योजनाएं शुरू होती थी. हमने बिना गारंटी के लोन देने वाली मुद्रा योजना दुमका से शुरू की थी. आयुष्मान भारत योजना रांची और पीएम जन मन योजना खूंटी से शुरू हुई थी. आदिवासी गांवों में भाजपा सरकार 80,000 करोड़ खर्च करने वाली है. इन पैसों से अच्छे स्कूल बनेंगे, अच्छे अस्पताल बनेंगे, यहां के बच्चों के लिए ट्रेनिंग सेंटर बनेंगे.

उन्होंने कहा कि भाजपा और एनडीए की सरकार सबका साथ, सबका विकास इस मूल मंत्र पर चल रही है. इसी रास्ते पर चलकर झारखंड और भारत विकसित होगा, लेकिन झामुमो-कांग्रेस के इरादे कुछ अलग हैं. कांग्रेस का शाही परिवार दलित, आदिवासी और ओबीसी समाज की एकता को तोड़ना चाहता है. वे एससी-एसटी और ओबीसी को मिला आरक्षण छीनना चाहते हैं. कांग्रेस चाहती है कि आदिवासी समुदाय आपस में लड़ें और कमजोर हो जाएं. ये उरांव को मुंडा से और चीक-बड़ाइक को महली से लड़वाना चाहते हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड में कांग्रेस नेताओं के यहां छापेमारी में बरामद रकम का जिक्र करते हुए कहा कि आपने तो झामुमो और कांग्रेस के मंत्रियों के नोटों के पहाड़ देखे हैं, पर मोदी आपके पैसों को लूटने नहीं देगा. जिन्होंने आपका पैसा लूटा है, उन्हें लौटाना पड़ेगा और जिंदगी जेल में गुजारनी पड़ेगी. झारखंड के नौजवानों का नुकसान झामुमो-कांग्रेस ने सबसे ज्यादा किया है. बीते पांच सालों में कोई ऐसा पेपर नहीं है, जो लीक नहीं हुआ है. ऐसी कोई सरकारी भर्ती नहीं है, जिसमें धांधली नहीं हुई है. भाजपा-एनडीए की सरकार इनके हर भ्रष्टाचार का हिसाब चुकता करेगी.

उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने बीते दस सालों में छोटे किसानों को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी है. यही वजह है कि गुमला के किसानों के खाते में पीएम सम्मान निधि के 500 करोड़ पहुंचे हैं. गुमला में रागी जैसा ‘श्री अन्न’ उगाया जाता है. हम ‘श्री अन्न’ के रूप में पूरी दुनिया में रागी की फसल को पहुंचाने जा रहे हैं. झारखंड भाजपा ने किसानों के लिए जो घोषणाएं की हैं, वो बहुत ही प्रशंसनीय हैं. 23 नवंबर के बाद एनडीए सरकार सभी गारंटियों को पूरा करेगी, ये मेरी गारंटी है. भारत तभी विकसित होगा जब नारी विकसित होगी. यही बात झारखंड की माताओं-बहनों के लिए भी है.

पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड भाजपा ने भी 'गोगो दीदी योजना' का ऐलान किया है. 'गोगो दीदी योजना' के तहत महिलाओं के खाते में हर महीने हजारों रुपये जमा होने वाले हैं. उन्होंने लोगों से भाजपा, आजसू, जदयू और एलजेपी के उम्मीदवारों को विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि आपका हर वोट 'विकसित भारत, विकसित झारखंड' के सपने को गति देगा. मुझे झारखंड में हर गरीब को पक्का घर देना है. यह आपके वोट की ताकत है कि मोदी हर गरीब को घर दे पा रहा है.